1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रूसी नदी में 20 हजार टन डीजल फैला, कंपनी पर बरसे पुतिन

४ जून २०२०

साइबेरिया इलाके की अम्बार्नाया नदी में लगभग 20 हजार टन डीजल फैल गया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस घटना के निपटने के तौर तरीकों पर नाराजगी जताई है.

https://p.dw.com/p/3dEHc
रूस की नदी में तेल रिसाव
पर्यावरण कार्यकर्ता इस रिसाव से एक अरब रूबल के नुकसान का अंदाजा लगा रहे हैंतस्वीर: picture-alliance/dpa/Press-service of Nornickel

राष्ट्रपति पुतिन ने साइबेरिया के एक इलाके में बुधवार को उस वक्त इमरजेंसी लगा दी जब एक पावर प्लांट से रिस कर लगभग 20 हजार टन डीजल नदी में पहुंच गया. यह घटना राजधानी मॉस्को से पूर्वोत्तर में लगभग तीन हजार किलोमीटर दूर नॉरिलस्क शहर के पास हुई. इस नदी का पानी एक झील में गिरता है. उस झील से एक और नदी निकलती हैं जो आखिरकार आर्कटिक सागर में गिरती है.

डीजल फैलने के बाद नदी में अवरोध खड़े कर दिए गए हैं. इसके बाद वहां से गुजरने वाले जलीय यातायात में बाधा आई है. राष्ट्रपति पुतिन ने इस घटना पर सख्य रुख अपनाया है और दिग्गज स्टील कंपनी नॉरलिस्क निकेल (नॉरनिकेल) की सहायक कंपनी एनटीईके की आलोचना की है. खासकर एनटीईके प्रमुख सेरगेई लिमपिन को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा, "सरकारी एजेंसियां ही दो दिन बाद क्यों पता करें कि क्या हुआ? क्या अब हम सोशल मीडिया से यह जानेंगे कि स्थिति आपातकालीन है? क्या आपको इससे कोई दिक्कत नहीं है?"

नॉरनिकेल ने एक बयान में कहा है कि एनटीईके ने "समय से और उचित तरीके से" बता दिया था कि क्या हुआ. लेकिन क्रासनोयारस्क इलाके के गवर्नर एलेक्सांदर उस्स ने पुतिन को बताया कि उन्हें रविवार को "वास्तविक स्थिति के बारे में पता चला" खास कर उस वक्त जब "सोशल मीडिया पर चौकाने वाली जानाकरियां" सामने आने लगीं.  

तेल रिसाव से मछुआरों की रोजी रोटी खतरे में

विश्व वन्यजीव कोष की रूसी शाखा के एलेक्सी क्निजनीकोव ने कहा है कि डीजल रिसने से मछलियों और दूसरे संसाधनों पर जो असर पड़ेगा, उसकी वजह से एक अरब रूबल (1.46 करोड़ डॉलर) का नुकसान हो सकता है.

एनटीईके उन बहुत सारी कंपनियों में से एक है जिनकी वजह से औद्योगिक शहर नोरिलस्क दुनिया की सबसे प्रदूषित जगहों में शामिल है. डीजल कैसे फैला, यह अभी तय किया जाना बाकी है. 

एके ओएसजे (एएफपी, एपी, डीपीए, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी