रेफरी को अच्छा बता कर फंसे फर्गुसन
१४ मई २०११इससे पहले फर्गुसन एक रेफरी के खिलाफ भी बयान दे चुके हैं, जिसकी वजह से उन्हें सजा भी मिल चुकी है. इंग्लैंड के फुटबॉल एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि किसी भी कोच को मैच से पहले किसी रेफरी पर टिप्पणी करने का हक नहीं है और सर एलेक्स ने इस नियम को तोड़ा है.
एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर कहा, "मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच सर एलेक्स फर्गुसन ने रेफरी पर टिप्पणी की है और इस तरह वह गलत व्यवहार के दोषी हैं. उन्होंने मीडिया में छह मई को यह बयान दिया. उन्हें 16 मई शाम चार बजे तक इस मामले में जवाब देना है."
उन्होंने इंग्लैंड की एक टीम के खिलाफ अपनी टीम के मैच से पहले मार्च में कहा था कि मैच में मार्टिन एटकिनसन रेफरी हैं और उन्हें कुछ बुरा होने का अंदेशा लग रहा है. मैनचेस्टर यूनाइटेड वह मैच 1-2 से हार गया. इसके बाद हाल में दूसरे मैच में जब वर्ल्ड कप के तजुर्बेकार रेफरी वेब को एक मैच में रेफरी की भूमिका निभानी थी और इस बाबत सवाल पूछा गया तो सर फर्गुसन ने कहा, "वह निश्चित तौर पर देश के सबसे अच्छे रेफरी हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है. मुझे लगता है कि हमें सबसे अच्छा रेफरी मिला है."
किंवदंती हैं फर्गुसन
69 साल के एलेक्स फर्गुसन को फुटबॉल इतिहास के बेहतरीन कोच के रूप में जाना जाता है. उनकी अगुवाई में लाल जर्सी वाली इंग्लैंड की मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम ने बेहिसाब सफलता हासिल की है. वह 1986 में इस क्लब के मैनेजर बने और 25 साल बाद भी इस पद पर हैं. इस दौरान मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इंग्लैंड और यूरोप के कई खिताब जीते हैं. उनकी सेवाओं की वजह से उन्हें 1999 में सर की पदवी से नवाजा जा चुका है. उनकी टीम में डेविड बेकहम, वेन रूनी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे खिलाड़ी खेल चुके हैं.
हैरान है फुटबॉल जगत
फर्गुसन पर इस तरह का आरोप लगने के बाद फुटबॉल जगत हैरान है. इंग्लैंड की एक और मशहूर टीम आर्सेनल के आर्सेन वेनगर ने इस पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि किसी की तारीफ करने के लिए किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहिए. उन्होंने कहा, "यह बहुत गंभीर बात नहीं लगती. मैं उन पर कोई चार्ज नहीं लगाता."
हालांकि उन्होंने कहा कि किसी टीम को मैच से पहले रेफरी पर कमेंट नहीं करना चाहिए और संगठन को भी बहुत पहले से नहीं बताना चाहिए कि किस मैच में कौन रेफरी है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः एस गौड़