1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रोनाल्डो की हैट ट्रिक की तिकड़ी

२३ अक्टूबर २०११

स्पेन का क्लब रीयाल मैड्रिड इस सीजन में हैट ट्रिक का अंबार लगाने में लगा हुआ है. आठ मैचों में पांच बार टीम के किसी ना किसी खिलाड़ी ने हैट ट्रिक ठोकी है. शनिवार को रोनाल्डो ने पहले हाफ के 14 मिनट में तीन गोल दाग दिए.

https://p.dw.com/p/12xBH
तस्वीर: DPA

स्पेन की स्थानीय लीग ला लीगा के इस सीजन में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट ट्रिक की हैट ट्रिक भी पूरी हो गई है. मैड्रिड ने मलागा को 4-0 से रौंद दिया.

लेकिन रोनाल्डो हैट ट्रिक की हैट ट्रिक लगा के बेहद खुश हैं. इससे पहले उन्होंने रीयाल जारागोजा और रायो वालेचानो के खिलाफ भी तीन तीन गोल किए थे. इसके अलावा रीयाल के स्ट्राइकर अर्जेन्टीना के गोंजालो हिगुएन ने भी एस्पान्योल और रीयाल बेटिस के खिलाफ हैट ट्रिक लगाई. वह लीग में अब तक नौ गोल कर चुके हैं.

Christiano Ronaldo
तस्वीर: AP

हैट ट्रिक की हालत तो यह हो गई है कि टीम के खिलाड़ी अब गेंद साइन करने में थकने लगे हैं. हर मैच के बाद हैट ट्रिक वाली फुटबॉल साइन करना उन्हें बोरिंग लगने लगा है. मैच के बाद डिफेंडर अलवारो आर्बेलोआ ने मजाक में कहा, "अच्छी बात ये है कि वे बदलते रहते हैं. एक दिन एक खिलाड़ी. अगले दिन दूसरा. मैं तो बॉल साइन करते करते थक गया हूं. इतने तो पेन भी नहीं हैं हमारे पास"

रीयाल ने मलागा को पहले ही हाफ में मुकाबले से बाहर कर दिया. 11वें मिनट में हिगुएन ने गोल किया. उसके बाद रोनाल्डो की तिकड़ी ने कुछ करने को छोड़ा ही नहीं. कोच होजे मौरिन्हो बल्लियों उछल रहे हैं. अपनी टीम की छठी लगातार जीत और बेहतरीन प्रदर्शन से बेहद खुश पुर्तगाल के मौरिन्हो कहते हैं, "मुझे हमारे खेल का हर पहलू पसंद आया. हमने अलग अलग तरीके से गोल किए हैं. हमने जो पहले हाफ में किया, उसके बाद हम जानते थे कि दूसरे हाफ में उसका मुकाबला करना मुश्किल होगा. अगर एकाग्रता थोड़ी सी भी भंग होती या उनका अहम थोड़ा जाग जाता तो यह मुकाबला 4-2 या 5-2 पर भी खत्म हो सकता था."

मौरिन्हो ने कहा कि पहले और दूसरे हाफ के खेल का मुकाबला तो नहीं हो सकता, लेकिन जो पहले हाफ में हुआ वह अद्भुत था.

मलागा को कतर के शाही परिवार के सदस्य शेख अब्दुल्लाह अल थानी ने पिछले साल खरीदा था. मथानी का मकसद टीम को यूरोप की लीग में जगह दिलाना है. लेकिन मलागा के लिए यह करारी सीख साबित हुई कि रीयाल मैड्रिड के बराबर पहुंचने के लिए उन्हें बहुत लंबा रास्ता तय करना होगा. यूं भी इस सीजन में वे नौ नए खिलाड़ियों के साथ उतरे हैं. तो उन्हें रंग में आते आते वक्त तो लगेगा. टीम के जनरल मैनेजर फर्नान्डो हिएरो ने कहा, "मकसद अब भी बहुत दूर है. फिलहाल तो हम मुकाबले में भी नहीं हैं. हमें वक्त चाहिए. हालांकि शेख टीम से खुश हैं."

रिपोर्टः रॉयटर्स/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी