1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रोबोट के कब्जे में मलेशिया

३ अक्टूबर २०१०

रोबोट के रूप में रजनीकांत को देखने के लिए मलेशिया के सिनेमाघरों की टिकट खिड़कियों पर सुबह से ही लंबी लाइन लग गई. हॉलीवुड की स्पाइडरमैन के बाद पहली बार कोई विदेशी फिल्म एक साथ 300 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

https://p.dw.com/p/PT1z
तस्वीर: APImages

दो साल के बाद पर्दे पर नजर आए रजनीकांत लोगों की भारी भीड़ खींच रहे हैं. दक्षिण भारत में तो वह भगवान के दूसरे रूप है ही विदेशों में भी उनकी फिल्म अच्छा कारोबार कर रही है. 60 साल के रजनीकांत के सामने हैं 36 साल की ऐश्वर्या इन दोनों को पर्दे पर रोमांस करते देखना भी कम दिलचस्प नहीं. वैसे ऐश्वर्या रजनीकांत को पहले ही 'पा' जैसा मान चुकी हैं. शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. एक रोबोट की दीवानगी दिखाने के लिए शंकर ने 150 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किया है.

Aishwarya Rai
तस्वीर: AP

मलेशिया के स्थानीय अखबारों के मुताबिक तीन मंदिरों के पुजारी सुबह पूजा करने के बाद ग्यारह बजे की शो में फिल्म देखने चले गए. इसी तरह कारोबारी डब्ल्यू मुरलीधरन अपने घर से दूसरे शहर के लोटस फाइव स्टार सिनेमाहॉल में रजनीकांत की रोबोट देखने आए हैं. दूसरे शहर में आने का जोखिम इसलिए उठाया क्योंकि उनके शहर में पहला शो 3 बजे से था और वो इतनी देर इंतजार नहीं कर सकते थे.

मलेशिया में तमिल लोगों की बड़ी संख्या में रहते हैं. यहां रहने वाले 8 फीसदी लोग भारतीय हैं और उनमें तमिलों की तादाद सबसे ज्यादा है. रजनीकांत और ऐश्वर्या जुलाई में यहां रोबोट का म्यूजिक लॉन्च करने आए थे. तब उन्हें देखने के लिए बड़ी भारी भीड़ उमड़ी था.

मलेशिया के अलावा सिंगापुर, ब्रिटेन, चीन और अमेरिका के सिनेमाघरों में भी लोगों को रोबोट की बड़ी धूम है. इसके अलावा जापान के लोग भी रोबोट देखने के लिए खासे उतावले हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें