लोएव ने यूक्रेन को दिलाई मानवाधिकारों की याद
७ मई २०१२यूक्रेन पोलैंड के साथ मिलकर यूरोपीय चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है. टूर्नामेंट के ठीक पहले वहां पूर्व प्रधानमंत्री यूलिया टिमोशेंको की जेल में हालत को लेकर विवाद है और जर्मनी में टूर्नामेंट के बहिष्कार तक की मांग की जा रही है. मौका जर्मन फुटबॉल टीम की घोषणा का था लेकिन ट्रेनर लोएव ने यूक्रेन में मानवाधिकारों की स्थिति पर चल रही बहस को भी अपना मुद्दा बनाया.
योआखिम लोएव ने कहा, "मेरा गहरा विश्वास है कि मानवाधिकार हमारी महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक है." उन्होंने अपने खिलाड़ियों को यूक्रेन की आलोचना की स्थिति में समर्थन का आश्वासन दिया. जर्मन ट्रेनर ने कहा, "स्वाभाविक रूप से प्रेस की आजादी, अभिव्यक्ति की आजादी, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और श्रीमती टिमोशेंको के साथ मानवीय व्यवहार पर नजर रखी जानी चाहिए, चाहे वह चीन हो, उत्तर कोरिया हो या यूक्रेन हो."
लोएव यूरोपीय चैंपियनशिप के बहिष्कार को उचित नहीं मानते. उन्होंने कहा कि चूंकि टूर्नामेंट विश्व जनमत की निगाहों में है, यह चीजों पर बहस का अच्छा मौका है. ट्रेनर लोएव ने कहा, "हम विश्व पुलिस की तरह यूक्रेन के यूरोपीय चैंपियनशिप में नहीं जाएंगे, हमें पता है कि हमारा मुख्य लक्ष्य खेल में सफलता है."
टीम के मैनेजर ओलिवर बीयरहोफ इस बात पर खुशी जताई कि जर्मन टीम यूरोपीय चैंपियनशिप के दौरान पोलैंड में रहेगी, न कि यूक्रेन में. जर्मन खिलाड़ी पोलिश शहर ग्दांस्क के निकट एक होटल में रहेंगे और वहां से खेलने के लिए यूक्रेन जाएंगे. उनका मैच 9 जून को ल्वीव में पुर्तगाल के खिलाफ, 13 जून को चारकोव में नीदरलैंड्स के खिलाफ और 17 जून को ल्वीव में डेनमार्क के खिलाफ होगा. बीयरहोफ ने कहा कि यूक्रिन की स्थिति को चिंता के साथ देखा जा रहा है.
ट्रेनर लोएव ने कहा कि उनके खिलाड़ी यूक्रेन की स्थिति पर अपनी राय खुलकर व्यक्त कर सकते हैं, जैसा कि टीम के कैप्टन फिलिप लाम ने पहले ही किया है. लाम ने कहा था कि वे लोकतांत्रिक मौलिक अधिकारों के बारे में अपना नजरिया यूक्रेन की वर्तमान राजनीतिक स्थिति में नहीं देख पाते हैं. समाचार पत्रिका श्पीगेल को दिए गए इंटरव्यू में लाम ने यूरोपीय फुटबॉल संघ यूएफा के अध्यक्ष मिशेल प्लाटिनी की ओर इशारा करते हुए कहा, "मैं समझता हूं कि उन्हें रुख तय करना चाहिए, और मैं यह जानने को उत्सुक हूं कि वह क्या कहते हैं."
जर्मन राष्ट्रीय टीम के सदस्यों द्वारा सामयिक राजनीतिक घटनाओं पर इस तरह टिप्पणी किया जाना नया है. शुक्रवार को ही स्ट्राइकर मारियो गोमेज ने यूक्रेन की स्थिति पर टिप्पणी की थी. जर्मन फुटबॉल संघ के प्रमुख वोल्फगांग नियरिशबाख भी खिलाड़ियों को अपनी राय व्यक्त करने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं.
यूरोपीय चैंपियशिप शुरू होने से चार हफ्ते पहले जेल की सजा काट रही पूर्व प्रधानमंत्री यूलिया टिमोशेंको के साथ हो रहे बर्ताव की पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है. जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल सहित यूरोपीय के कई देशों के नेताओं ने चैंपियनशिप के दौरान यूक्रेन नहीं जाने का पक्ष लिया है.
बहरहाल राजनीति हो चुके माहौल के बीच अपनी अंतरिम टीम में लोएव ने दो नवोदित खिलाड़ियों यूलियान ड्राक्सलर और गोलकीपर मार्क आंद्रे टेर श्टेगन को जगह दी है. शाल्के के ड्राक्सलर 18 साल के हैं तो मोएंचनग्लाडबाख के टेर श्टेगन 20 साल के हैं. अंतरिम टीम में चार गोलकीपर और 13 मिडफील्डर हैं. बुंडेसलीगा चैंपियन डॉर्टमुंड के 5 खिलाड़ी टीम में है जबकि बायर्न म्यूनिख के आठ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. 29 मई को टीम के अंतिम 23 सदस्यों की घोषणा होगी.
एमजे/ओएसजे (डीपीए)