वर्ल्ड कप की कवरेज में अडंगा
२९ मार्च २०११भारत और बांग्लादेश के कई चैनल अब दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों और फाइनल मैच की कवरेज नहीं कर पाएंगे. मंगलवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में केवल उन्हीं चैनलों के पत्रकारों को अंदर जाने की अनुमति दी गई, जिन पर रोक नहीं लगी है. बाकियों को बाहर खड़े रह कर ही रिपोर्टिंग करनी पड़ी. भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी की इस प्रेस काफ्रेंस में ज्यादातर पत्रकार अलग अलग अखबारों के ही थे. कई टीवी पत्रकार बाहर ही दिखे.
इस फैसले से नाराज ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन और नेशनल ब्रोडकास्टर्स एसोसिएशन ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से मिलने का निर्णय लिया है. ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन के निदेशक शाजी जमां ने आईसीसी के इस कदम को मनमानी और मीडिया के नियमों का उल्लंघन बताया है.
आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा कि कई चैनलों को अभ्यास सत्र और प्रेस कांफ्रेस के प्रसारण के अधिकार नहीं दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह रोक कोलंबो और मोहाली में होने वाले सेमीफाइनल मैचों और मुंबई में होने वाले फाइनल पर लागू होगी. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मंगलवार को खेला जा रहा है. इसके बाद भारत और पाकिस्तान का सेमीफाइनल बुधवार को खेला जाएगा. फाइनल मैच मुंबई में 2 अप्रैल को होगा.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया
संपादन: ए कुमार