वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल खेलना मुश्किलः धोनी
२९ मई २०११धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 58 रन से हरा कर लगातार दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीता. धोनी ने कहा, "आईपीएल का कार्यक्रम मुश्किल था क्योंकि यह वर्ल्ड कप के तुरंत बाद शुरू हो गया. पूरा देश चाहता था कि भारत वर्ल्ड कप जीते और हमने जीता. वर्ल्ड कप में जीत के बाद क्रिकेट प्रेमी भावनात्मक रूप से थोड़े खाली हो चुके थे और इसीलिए आईपीएल की शरुआत में ज्यादा लोग नहीं आए. लेकिन बाद में वे आईपीएल देखने लगे."
शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर धमाकेदार जीत पर धोनी ने अपनी सलामी जोड़ी माइकल हसी और मुरली विजय की जम कर तारीफ की. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 159 रन की साझीदारी हुई. धोनी ने कहा, "आप कह सकते हैं कि हमने अपना बेस्ट आखिर के लिए बचा कर रखा था. विजय और हसी ने हमें जबरदस्त शुरुआत दी और 15-16वें ओवर तक जमे रहे. फिर हमने गति बनाए रखी और स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया. फाइनल में आपको दम दिखाना पड़ता है और दिखाना होता है कि आप जीत सकते हैं. यह हमारे बल्लेबाजों ने किया."
धोनी ने आर अश्विन की भी तारीफ की जिन्होंने 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वह कहते हैं, "अश्विन ने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की." जब धोनी से पूछा गया कि पिछले साल की खिताबी जीत मुश्किल थी या इस साल की; तो उन्होंने कहा, "पिछले साल हमें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा. इस बार आसानी से पहुंच गए."
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः आभा एम