1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप जिताने वाला धोनी का बल्ला 71 लाख में

१९ जुलाई २०११

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जिस बल्ले का इस्तेमाल विश्वकप के फाइनल मुकाबले को जीतने के लिए किया वह एक लाख पाउंड यानि करीब 71 लाख रुपए में नीलाम हुआ है. फाइनल में धोनी ने इसी बल्ले से जीत का छक्का जड़ा था.

https://p.dw.com/p/11zM1
तस्वीर: AP

सोमवार को लंदन में धोनी के बल्ले की नीलामी हुई. धोनी ने इसी साल दो अप्रैल को हुए फाइनल में इस बल्ले से नाबाद 91 रन की पारी खेली थी. बल्ले की नीलामी से जुटे पैसे धोनी की चैरिटी संस्था को जाएंगे. यह संस्था पिछले साल ही बनी है. नीलामी से साढ़े चार लाख पाउंड यानी करीब सवा तीन करोड़ रुपये जुटाए गए हैं.

इस दौरान मशहूर चित्रकार सचा जाफरी की कलाकृतियों की भी नीलामी हुई. दुनिया के प्रतिष्ठित चित्रकारों में शुमार जाफरी को धोनी की विश्व कप विजेता टीम और दुनिया के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की आधिकारिक पेंटिंग बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इस पेंटिंग में दुनिया के कुछ महान खिलाडि़यों के हाथ के छाप और हस्ताक्षर मौजूद हैं जिसमें रिकी पोंटिंग, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, एलन बॉर्डर और लसित मलिंगा शामिल हैं. यह पेंटिंग 2,50,000 पाउंड में बिकी.

World Cup Cricket 2011 Finale Indien Sri Lanka Flash-Galerie
तस्वीर: AP

बॉलीवुड की हिट फिल्म 'थ्री इडियट्स" की पटकथा की मूल लिपी 17,500 पाउंड में बिकी. इसके साथ धोनी ने समारोह में अपनी चैरिटेबल संस्था विनिंग वेज टुडे फॉर टुमॉरो को लांच भी किया. धोनी ने बताया कि इस संस्था को पिछले साल भारत में पहले ही लांच किया जा चुका है और यह ऐसे स्थानों पर क्रिकेट को फैलाने में मदद कर रही है जहां के बच्चे सामाजिक और आर्थिक तौर पर पिछड़े हुए हैं.

धोनी ने कहा, "संस्था के जरिए बच्चों को अपने कौशल को निखारने में मदद मिलेगी." धोनी ने कहा कि रांची में नई खेल अकादमी से बच्चों को अपना कौशल निखारने में मदद मिलेगी. इस अकादमी के लिए झारखंड सरकार ने भूमि आवंटित की है. उन्होंने कहा, ''अकादमी के साथ रिहायशी परिसर बनाने की योजना भी है, जिसमें छात्रों और अकादमी में काम करने वाले स्टाफ के रहने की व्यवस्था होगी."
रिपोर्टः पीटीआई/आमिर अंसारी

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें