1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप में धो देंगे दाग: वकार यूनुस

९ फ़रवरी २०११

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच वकार यूनुस ने अपने खिलाड़ियों से वर्ल्ड कप में अच्छा खेल दिखाने का अनुरोध किया है ताकि स्पॉट फिक्सिंग के बाद देश के माथे पर लगा कलंक का टीका धोया जा सके.

https://p.dw.com/p/10Dp8
तस्वीर: AP

न्यूजीलैंड के दौरे से वापस लौटने के बाद कराची में पत्राकारों से बातचीत में वकार ने ये बातें कहीं. पाकिस्तानी कोच ने कहा, "टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन लोगों का ध्यान एक बार फिर क्रिकेट की ओर ले जाएगा." क्रिकेट वर्ल्ड कप इसी महीने की 19 तारीख से भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है. वकार ने विवादों के निबटारे पर खुशी जताते हुए कहा, "मैं खुश हूं कि अब सब खत्म हो गया है क्योंकि विवादों के कारण खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बुरा असर पड़ रहा था."

Shahid Afridi
कप्तान शाहिद अफरीदीतस्वीर: AP

शनिवार के दिन को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोइन खान ने "पाकिस्तान क्रिकेट का शर्मनाक दिन" कहा. इस दिन बल्लेबाज सलमान बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर पर आईसीसी ने प्रतिबंध लगाने का एलान किया. इन तीनों को पिछले साल अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया है. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड दौरे में टेस्ट और वनडे सीरीज तो जीत ली लेकिन बढ़िया खेल भी उसे इन विवादों की छाया से मुक्त नहीं कर सका.

वकार ने अपने खिलाड़ियों से स्पॉट फिक्सिंग का जिक्र करने से भी मना किया था और अब वग मानते हैं कि टीम को विवादों से निकलने और पिच पर अपने प्रदर्शन पर ध्यान लगाने में लंबा समय लगा. वकार ने कहा, "अच्छी बात यह है कि खिलाड़ी न्यूजीलैंड में अपने खेल पर ध्यान देने में कामयाब रहे और इसका नतीजा हमें टेस्ट और वनडे सीरीज की जीत के रूप में दिखा. वर्ल्ड कप हमें एक नई शुरुआत करने का अच्छा मौका देगा."

पाकिस्तानी कोच ने कहा कि उनकी टीम ने सही वक्त पर रफ्तार हासिल की है और उसके पास टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखान के लिए अनुभव और काबिलियत की कमी नहीं है.

इस बीच पाकिस्तानी टीम के मैनेजर इंतिखाब आलम ने कहा कि उन्हें इस घटना से दुख पहुंचा है जिसके कारण तीनों खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया गया. उन्होंने कहा, "लेकिन यह पाकिस्तान की कड़वी सच्चाई है जिसका सामना उसे आगे बढ़ने के लिए करना पड़ेगा क्योंकि आखिरकार लोग टीम को मैदान पर अच्छा खेलते देखना चाहते हैं, खासतौर से वर्ल्ड कप में."

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, कनाडा और केन्या के साथ ग्रुप ए में है. उसे अपने ग्रुप के मैच श्रीलंका में खेलने हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें