वापसी करेगी टीम इंडिया: युवराज
२३ दिसम्बर २०१०लंबे अरसे से टेस्ट टीम से बाहर रहने वाले युवराज सिंह को लगता है कि टीम इंडिया में वापसी का माद्दा है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से डरबन में खेला जाना है. भारत फिलहाल सीरीज में 1-0 से पीछे है. लेकिन युवराज कहते हैं, ''भारत भले ही पहला टेस्ट हार गया लेकिन मुझे यकीन है कि वह वापसी करेगा. हम पिछले दो साल से नंबर वन टेस्ट टीम हैं.''
टेस्ट सीरीज के बाद वनडे और टी-20 मैचों के लिए युवराज को भी दक्षिण अफ्रीका रवाना होना है. इन दिनों वह इसी की तैयारी में जुटे हैं. वनडे सीरीज में काफी अरसे बाद भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत से उतर रही है. सुरेश रैना, युवराज सिंह और रोहित शर्मा के बीच टीम में जगह पक्की करने के लिए जबरदस्त होड़ लगी हुई है.
इस लिहाज से युवी समेत इन तीनों खिलाड़ियों के लिए वनडे सीरीज काफी अहम होगी. वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को सीधे वर्ल्ड कप खेलना है. अफ्रीका की धरती पर बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप के आखिरी 16 खिलाड़ियों में जगह बनाना आसान रहेगा.
2010 युवराज सिंह के करियर का सबसे खराब साल रहा है. बीते 12 महीनों में उन्हें खूब चोट लगी और फॉर्म भी न जाने कहां चली गई. बोर्ड ने भी उन्हें ए ग्रेड से गिराकर बी ग्रेड खिलाड़ी बना दिया. हालांकि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका बल्ला कुछ चला. युवराज कहते हैं कि इससे उनका विश्वास वापस लौटा है.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार