वेबदुनिया के दफ्तर में वर्ल्ड कप ट्रॉफी
२० जनवरी २०११आयोजकों की ओर से बुधवार सुबह जानकारी दी गई कि विश्वकप को लेकर वेबदुनिया के दफ्तर आ रहे हैं. पहले तो किसी को यकीन ही नहीं हुआ. जब ये पक्का हो गया कि विश्वकप सचमुच दफ्तर आ रहा है तो वहां खुशी और उत्साह से लोगों के चेहरे खिल उठे.
विश्वकप के स्वागत के लिए दफ्तर में पूरी तैयारी की गई. सभी को विश्व कप के दफ्तर में लाए जाने के उस पल का इंतजार था. दोपहर में ठीक 2.00 बजे आयोजक सोने का चमकीला विश्व कप लेकर दफ्तर आए.
वेबदुनिया के अधिकारियों ने विश्वकप का स्वागत किया. आम लोगों के लिए विश्वकप को नजदीक से देखना एक सपने जैसा होता है, लेकिन यहां दफ्तर में न सिर्फ उसको देखने का मौका मिला, बल्कि उसे हाथ लगाने और साथ में फोटो खिंचवाने का मौका भी.
दफ्तर के सभी कर्मचारी इस अनुभव को यादगार मान मान रहे हैं. आधे घंटे तक विश्वकप दफ्तर में रहा और उस दौरान माहौल पूरी तरह क्रिकेटमय हो गया.
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का घमासान 19 फरवरी से भारत-बांग्लादेश के बीच मैच से शुरू होगा. इस विश्वकप में विश्व की 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी कर रहे हैं. फाइनल मैच 2 अप्रैल को मुंबई में होने वाला है.
रिपोर्टः चन्द्रकांत शिंदे, वेबदुनिया
संपादनः एन रंजन