1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेस्ट इंडीज ने 98 रन पर पांच विकेट खोए

३० जून २०११

ब्रिजटाउन टेस्ट के दूसरे दिन बारिश की वजह से खेल प्रभावित होने के बावजूद भारत वेस्ट इंडीज पर हावी होता नजर आ रहा है. विंडीज के 98 रन पर ही पांच खिलाड़ी आउट हो चुके हैं. ईशांत शर्मा ने विंडीज की पारी की कमर तोड़ी.

https://p.dw.com/p/11m7j
तस्वीर: AP

भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने तीन गेंदों पर दो विकेट झटके और वेस्ट इंडीज की पारी चरमराती नजर आई. उस समय टीम का स्कोर 57 रन पर पांच विकेट हुआ था. मैच के दूसरे दिन वेस्ट इंडीज ने जब अपनी पारी शुरू की तो उसका स्कोर 30 रन पर तीन विकेट था. लेकिन कई बार मैच बारिश के चलते रोका गया. वैसे मार्लन सैम्युल्स और शिवनारायण चंद्रपॉल भारत के सामने मजबूत दीवार बनकर खड़े हो गए और 57 रन से टीम का स्कोर खींच कर 98 रन तक ले गए.

छठे विकेट की साझेदारी में दोनों खिलाड़ी अब तक 41 रन जोड़ चुके हैं. चंद्रपॉल 20 रन पर और सैम्युल्स 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. बुधवार को खेल के आसार शुरू से ही खराब दिखे क्योंकि मैच 45 मिनट देरी से शुरू हुआ. लंच के बाद मैच को आधे घंटे के लिए रोका गया लेकिन जब खिलाड़ी दोबारा मैदान पर आए तो महज आठ ओवर के लिए ही गेंदबाजी की जा सकी.

Cricketspieler Shivnarine Chanderpaul
तस्वीर: AP

ब्रिजटाउन में तेज बारिश की वजह से अंपायरों ने जल्द चायकाल होने की घोषणा की ताकि आखिरी सत्र में ज्यादा खेला जा सके लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. कुछ देर बारिश रूकी जरूर लेकिन जैसे ही खिलाड़ी मैदान पर उतरे, बूंदाबांदी फिर से होने लगी. खराब रोशनी और बारिश की वजह से अंपायरों ने खेल को रोकने का फैसला लिया.

भारत के लिए ईशांत शर्मा सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं जिन्होंने तीन विकेट झटके हैं. अभिमन्यु मिथुन और प्रवीण कुमार ने एक-एक विकेट लिया है जबकि हरभजन सिंह के खाते में अभी कोई सफलता दर्ज नहीं हुई है. इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 201 रन बनाकर आउट हो गई. वीवीएस लक्ष्मण ने शानदार 85 रन बनाए और सुरेश रैना (53 रन) के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का प्रयास किया. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी