वेस्टरवेले का दिल्ली दौरा, यूएन में सुधारों पर बात
१७ अक्टूबर २०१०वेस्टरवेले का कहना है कि भारत और जर्मनी, दोनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार चाहते हैं और उनके भारत से दौरे से दोनों देशों के लिए सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता हासिल करने की कोशिशें और मजबूत होगी. पिछले दिनों जिन देशों के सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य चुना गया, उनमें भारत और जर्मनी भी शामिल हैं.
भारत और जर्मनी दोनों ही जी4 समूह के सदस्य हैं. समूह के दो अन्य देश जापान और ब्राजील हैं. यह समूह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता चाहता है. जर्मन विदेश मंत्री का कहना है कि सुरक्षा परिषद में सुधार बेहद जरूरी है क्योंकि यह दुनिया के शक्ति संतुलन का प्रतिनिधत्व नहीं करती है. इसमें अफ्रीका और लैटिन अमेरिका को शामिल नहीं किया गया है और एशिया का भी समुचित प्रतिनिधित्व नहीं है.
जर्मन विदेश मंत्री के मुताबिक भारतीय नेताओं से होने वाली मुलाकात में दोनों देशों के बीच दोतरफा व्यापारिक संबंध बढ़ाने पर भी बात होगी. मंगलवार को वेस्टरवेले भारत के वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा से मुलाकात करेंगे. दोनों देश 2012 तक 20 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार के लक्ष्य हो हासिल करना चाहते हैं. साथ ही व्यापार और निवेश को बढ़ावा भी उनके एजेंडे में शामिल है.
साल भर पहले विदेश मंत्री बनने के बाद वेस्टरवेले का यह पहला भारत दौरा है. उनके साथ एक सांसदों, अधिकारियों और कारोबारियों का एक शिष्टमंडल भी भारत की यात्रा पर है. वह मंगलवार दोपहर भारत से बर्लिन के लिए रवाना हो जाएंगे.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः ओ सिंह