श्रीलंका लीग में नहीं खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी
१९ जून २०११भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने नागपुर में बताया, "18-20 सदस्यों की हमने अनौपचारिक ढंग से बैठक बुलाई और फैसला किया कि किसी भी भारतीय खिलाड़ी को इसमें खेलने की इजाजत नहीं दी जाएगी. सिंगापुर का कोई निजी समूह इसका आयोजन कर रहा है. बोर्ड की नीति है कि खिलाड़ियों को ऐसे टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति न दे जो निजी समूह आयोजित करते हैं."
शशांक मनोहर ने साफ कर दिया है कि जब तक भारतीय बोर्ड से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट नहीं मिल जाता तब तक कोई भी भारतीय क्रिकेटर ट्वेंटी20 श्रीलंका क्रिकेट लीग में हिस्सा नहीं ले पाएगा. "हमें ही उन्हें इजाजत देनी है और हमने न देने का फैसला किया है. श्रीलंका क्रिकेट को हमने अपने फैसले से अवगत करा दिया है." हालांकि मनोहर ने यह नहीं बताया है कि सिंगापुर का कौन सा समूह इस लीग के आयोजन से जुड़ा है.
श्रीलंका प्रीमियर लीग का आयोजन कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में 19 जुलाई से 4 अगस्त तक होगा. करीब एक दर्जन भारतीय खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की इसमें संभावना थी जिनमें प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल और आर अश्विन प्रमुख हैं.
बोर्ड के मुताबिक उसने यह सोचकर सभी खिलाड़ियों को हरी झंडी देने का मन बना लिया कि श्रीलंका प्रीमियर लीग के पीछे क्रिकेट बोर्ड है लेकिन बाद में उसे पता चला कि सिंगापुर का एक निजी समूह इसका आयोजन कर रहा है और सभी अधिकार उसी के पास हैं. इसके बाद बीसीसीआई ने अपना फैसला बदल दिया. मनोहर ने उम्मीद जताई है कि श्रीलंका क्रिकेट उनके इस फैसले से नाराज नहीं होगा.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: आभा एम