1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीसंत ने कहा, दिल टूट गया

१७ जनवरी २०११

भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत वर्ल्ड कप के लिए टीम में न रखे जाने से बेहद निराश हैं. उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं के फैसले ने उनका दिल तोड़ दिया. फिर उन्होंने जय माता दी का नारा लगाया.

https://p.dw.com/p/zylr
चयनकर्ताओं पर बरसे श्रीसंततस्वीर: AP

अगले महीने शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान सोमवार को किया गया. टीम में तीन स्पिन गेंदबाजों को जगह दी गई है. चयनकर्ताओं का मानना है कि दक्षिण एशियाई पिचों पर स्पिन गेंदबाज ज्यादा अहम साबित होंगे. इसलिए तीन स्पिनरों पीयूष चावला, आर अश्विन के साथ हरभजन सिंह टीम में होंगे.

इस फैसले का सीधा असर तेज गेंदबाजों को चुनाव पर पड़ा. जहीर खान के अलावा मुनफ पटेल, आशीष नेहरा, प्रवीण कुमार, श्रीसंत और ईशांत शर्मा में कड़ा मुकाबला था. हाल ही में अपनी गेंदबाजी से एक मैच जिताने वाले पटेल ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया. प्रवीण कुमार भी चुन लिए गए. ईशांत काफी समय से फॉर्म में नहीं हैं. वह बाहर हो गए. तो मुकाबला नेहरा और श्रीसंत में होना था और नेहरा बाजी मार ले गए. क्योंकि चयनकर्ताओं ने अनुभव को तवज्जो दी.

इस बारे में श्रीसंत ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा न जताकर उनका दिल तोड़ दिया है. हालांकि जानकारों के बीच इस तरह की बातें हैं कि श्रीकांत पर दक्षिण भारतीय गेंदबाज श्रीशांत के लिए काफी दबाव रहा होगा. लेकिन आखिरकार उन्हें जगह नहीं मिली.

अपनी भावनाओं को बेबाकी से जाहिर कर देने वाले श्रीसंत टीम के एलान के बाद भी चुप नहीं बैठे. उन्होंने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर कर दिया. श्रीसंत ने लिखा, "भरोसे की कमी ही लोगों को नई चुनौतियों का सामना करने से डराती है. लेकिन मैं खुद पर भरोसा करता हूं."

इसके बाद उन्होंने अपनी टीम को शुभकामनाएं दीं और फिर जय माता दी लिखकर बात खत्म कर दी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी