1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

संपत्ति घोषित करेंगे बाबा रामदेव

९ जून २०११

संपत्ति पर उठते सवालों के बाद बाबा रामदेव ने फैसला किया है कि वह अपनी संपत्ति की घोषणा करेंगे और निजी वित्तीय जानकारी देंगे साथ ही उनकी कंपनियों और ट्रस्ट की संपत्ति भी बताएंगे.

https://p.dw.com/p/11XL1
तस्वीर: AP

योग गुरु बाबा रामदेव की 1,100 करोड़ की संपत्ति है. साथ ही उनके मुख्य सहयोगी बालकृष्ण के सौदे आयकर विभाग की निगाहों में हैं. बताया जा रहा है कि बाबा की कंपनियों की बैलेंस शीट आयकर अधिकारियों के हवाले कर दी जाएगी. बाबा रामदेव ने पिछले पांच साल में 30 कंपनियों से ज्यादा वाला बड़ा भारी व्यापार खड़ा किया है और इनमें से अधिकतर के निदेशक बालकृष्ण हैं.

बालकृष्ण ने पत्रकारों से कहा, "हम गुरुवार तक पतंजलि योग पीठ और हमारी सभी कंपनियों की वित्तीय जानकारी सार्वजनिक करेंगे. इसमें पतंजलि और इससे जुड़ी अन्य कंपनियों की जानकारी होगी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया था कि बाबा रामदेव के पास इतनी संपत्ति आई कहां से. उन्होंने मांग की थी कि इस मामले की जांच होनी चाहिए."

बालकृष्ण ने बाबा की उस धमकी के बारे में कहा कि 11 हजार लोगों को हथियारों की ट्रेनिंग तभी दी जाएगी अगर अधिकारी उनके भ्रष्टाचार विरोधी अभियान का दमन करते हैं. "यह सेना आत्म रक्षा के लिए होगी. यह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएगी बल्कि खुद को बचाएगी."

इस आरोप पर की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ रामदेव के आंदोलन को समर्थन दे रहा है, बालकृष्ण ने कहा कि योग गुरु को किसी भी दल के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए. "पतंजलि को आरएसएस, बीजेपी से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. हम किसी भी राजनैतिक या धार्मिक संगठन से जुड़े हुए नहीं है. हमारे यहां सबका स्वागत है."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी