सचिन और पठान टीम इंडिया के सारथीः उथप्पा
३ फ़रवरी २०११लंबे लंबे छक्कों के लिए मशहूर रॉबिन उथप्पा विश्व कप में यूसुफ पठान की भूमिका को बेहद अहम करार देते हैं. कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज उथप्पा के मुताबिक यूसुफ मैच को पलटने का माद्दा रखते हैं. उन्होंने कहा, ''यूसुफ पठान सबसे बड़ा सरप्राइज पैकेज हैं. वह बल्ले और गेंद, दोनों से ही बोल सकते हैं.''
उथप्पा के मुताबिक शानदार फॉर्म में चल रहे सचिन तेंदुलकर टीम के लिए अहम रास्ता तैयार करेंगे. लेकिन वह यह भी मानते हैं कि कुछ खिलाड़ियों को आखिरी 11 में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. 25 साल के हरफनमौला का अनुमान है कि नंबर सात के लिए सुरेश रैना और यूसुफ पठान में घमासान छिड़ेगा. उथप्पा के मुताबिक, ''सचिन की वापसी के बाद टीम में होड़ और बढ़ेगी.''
वैसे इन दिनों वर्ल्ड कप के साथ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की भी कुछ ज्यादा ही चर्चा हो रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि 37 साल के सचिन का यह आखिरी वर्ल्ड कप होगा. रनों, रिकॉर्डों और शतकों के शिखर पर बैठे सचिन आज तक वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं. उनके दिल में भी इसकी कसक है.
ऐसे में टीम के सभी खिलाड़ी क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन को उनके प्रदर्शन जैसी दिव्य और विहंगम विदाई देना चाहते हैं. आशंका इस बात से हैं कि कहीं शानदार विदाई का यह ख्वाब टीम इंडिया को दबाव में न ले आए.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए जमाल