1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन का फैन है हैरी पॉटर

१० जुलाई २०११

दुनिया भले ही हैरी पॉटर और लॉर्ड वॉल्डरमॉट से उनकी लड़ाई की दीवानी हो लेकिन पॉटर बने डेनियल रेडक्लिफ क्रिकेट और भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के दीवाने हैं. वह क्रिकेट से प्यार करते हैं और भारत जाना चाहते हैं.

https://p.dw.com/p/11sbD
तस्वीर: Warner Bros. Ent.

हैरी पॉटर सीरीज की आखिरी फिल्म रिलीज होने के मौके पर डेनियल रेडक्लिफ ने कहा, "मेरे दोस्त और मैं सचिन से मिलने को लेकर उत्साहित हूं. मैं उनका एक ऑटोग्राफ लेना चाहता हूं. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. वह एक महान खिलाड़ी हैं."

भारतीय अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, "मैं वर्ल्ड कप क्रिकेट के दौरान भारत जाना चाहता था. लेकिन उस वक्त मैं अपनी फिल्म और दूसरे कामों में फंसा रह गया. बहरहाल, क्रिकेट के लिए या क्रिकेट के बिना, मैं जल्द ही भारत जाने की तैयारी करूंगा."

अखबार ने रेडक्लिफ से बातचीत की रिपोर्ट अपनी वेबसाइट पर छापी है. इसके मुताबिक ब्रिटेन के रेडक्लिफ भारत के बारे में बहुत कुछ जानते हैं. उनका कहना है, "मैंने भारत के बारे में बहुत सुना है और बहुत पढ़ा है. खास तौर पर मिडनाइट चिल्ड्रेन के बारे में. मैं उस देश के बारे में ज्यादा जानना चाहता हूं. वहां के लोग भी मेरी ही तरह क्रिकेट के दीवाने हैं."

Potter / Radcliffe / Rowling / Watson / Grint
तस्वीर: AP

अपने 22 साल के जीवन में डेनियल रेडक्लिफ ज्यादातर वक्त हैरी पॉटर के तमगे से बंधे रहे. अब हैरी पॉटर सीरीज की फिल्में खत्म होने के बाद वह अपने साथ दो चश्मे ले जाना चाहते हैं. वह लगभग एक दशक से हैरी पॉटर का रोल निभाते आ रहे हैं. उनका कहना है, "मैं हैरी पॉटर की छवि से बाहर नहीं आना चाहता हूं. लेकिन साथ ही दूसरे चरित्र भी करना चाहता हूं. मुझे उम्मीद है कि दर्शक उसे भी उतना ही पसंद करेंगे, जितना उन्होंने हैरी पॉटर को किया." उन्हें उम्मीद है कि लोग उन्हें हैरी पॉटर की छवि से बाहर भी पसंद करेंगे, "मेरी अगली फिल्म द वुमैन इन ब्लैक अगले साल 2012 में रिलीज होगी."

हैरी पॉटर की कहानी में भारत की पदमा पाटिल और पार्वति पाटिल नाम की दो बहनें भी हैं, जो एक जैसी दिखने वाली जुड़वां बहनें हैं. हैरी पॉटर की किताबें और फिल्में भारत में बेहद लोकप्रिय हैं और इनका हिन्दी में अनुवाद भी हुआ है. जेके रॉलिंग ने मायावी लड़के हैरी पॉटर सीरीज के सात उपन्यास लिखे हैं, जिनमें से सातवें और आखिरी उपन्यास हैरी पॉटर एंड द डेथली हैलोज की फिल्म दो हिस्सों में बनी है. दूसरा और आखिरी हिस्सा रिलीज होने वाला है.

NO FLASH Sachin Tendulkar
तस्वीर: AP

हैरी पॉटर का किरदार निभाने वाले रेडक्लिफ बॉलीवुड को भी बहुत चाहते हैं. उन्होंने शाहरुख खान की चक दे इंडिया भी देखी है. उनका कहना है, "मैंने कुछ बॉलीवुड फिल्में देखी हैं और वे काफी मनोरंजक होती हैं."

फिल्म में हरमोइनी ग्रेंजर का किरदार निभाने वाली एमा वॉटसन ने अभिनेत्री का रोल किया है लेकिन रेडक्लिफ उन्हें अपनी बहन की तरह मानते हैं. उनका कहना है, "अब तो हम 10 साल से भी ज्यादा वक्त से एक साथ काम कर रहे हैं और हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं. शुरू में हम दोनों के लिए रोमांटिक दृश्य करना मुश्किल होता था लेकिन हम दोनों पेशेवर अभिनेता हैं और हमें ऐसे दृश्य करने में कोई दिक्कत नहीं."

रिपोर्टः ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी