1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन के बैट ने द्रविड़ के बैट को हराया

३० अक्टूबर २०१०

भारत के क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर का बल्ला 42 लाख रुपये में बिका. मुंबई में एक नीलामी में देश विदेश के 25 बड़े खिलाड़ियों का निजी सामान बेचा गया. इसमें सचिन के बल्ले पर सबसे ज्यादा बोली लगी.

https://p.dw.com/p/PuPm
सचिन तेंदुलकरतस्वीर: AP

सचिन ने इसी बैट से पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्ट चर्च में 163 रन की पारी खेली थी. वनडे में यह सचिन की चौथी सबसे बड़ी पारी है.

Rahul Dravid
राहुल द्रविड़तस्वीर: ap

नीलामी में दूसरे नंबर पर दो खिलाड़ियों का सामान बराबरी पर रहा. एक हैं शूटिंग स्टार अभिनव बिंद्रा और दूसरे हैं भारत के बेहतरीन टेस्ट क्रिकेटर राहुल द्रविड़. बिंद्रा की वही राइफल नीलामी के लिए रखी गई जिससे उन्होंने बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया था. इस राइफल का मुकाबला राहुल द्रविड़ के उस बैट से बराबरी पर छूटा जिससे उन्होंने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोके थे. दोनों 20-20 लाख रुपये में नीलाम हुए.

1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ वाला बल्ला और सुनील गावस्कर का एक बैट 17.5 लाख रुपये में बिका.

नीलामी में कई ऐतिहासिक चीजें शामिल की गईं. मसलन अनिल कुंबले की वह जर्सी नीलाम हुई जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 के उस टेस्ट में पहनी थी जिसमें उन्होंने एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था. इसके साथ उनकी एक कैप भी थी जो उन्होंने 2004 से 2006 के बीच पहनी. ये दोनों चीजें 11.5 लाख रुपये में बिकीं.

Abhinav Bindra gewann Goldmedaile bei den Commonwealth Spielen in Indien 2010 Flash-Galerie
अभिनव बिंद्रातस्वीर: picture-alliance/dpa

नीलाम हुई अन्य चीजों में स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर के जूते, कपिल देव का एक बैट, बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के स्पोर्ट्स गियर शामिल हैं. यह नीलामी एक्टर और पूर्व रग्बी खिलाड़ी राहुल बोस की संस्था द फाउंडेशन ने कराई थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें