सचिन को बांध देंगे और जीतेंगे: अफरीदी
२६ मार्च २०११मैच से पहले भारत पर मनोवैज्ञानिक दवाब के लिए पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने हुंकार भरी है. अफरीदी कहते हैं कि मोहाली में न तो सचिन तेंदुलकर शतक बना पाएंगे और न भारत जीतेगा. एक अखबार से बातचीत करते हुए पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, ''सचिन को 100वें शतक के लिए वर्ल्ड कप के बाद तक इंतजार करना होगा क्योंकि हम उन्हें और किसी भी भारतीय खिलाड़ी को बड़ी पारी नहीं खेलने देंगे.''
उन्होंने यह भी कहा, ''यह क्रिकेट का खेल है, कोई भी टीम सेमीफाइनल जीत सकती है. लेकिन अपनी टीम की फॉर्म को देखते हुए मुझे पूरा यकीन है कि हम भारत को हरा देंगे.''
अफरीदी के मुताबिक मैच बेहद दबाव वाला होगा. उन्होंने कहा, ''हम जानते हैं कि उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं. लेकिन मैंने खिलाड़ियों से कहा कि इतने तनावपूर्ण मैच में वह अपनी भावनाओं पर काबू रखें.'' पाकिस्तान को लग रहा है कि अपने घर में खेलने की वजह से भारतीय टीम पर ज्यादा दबाव होगा.
पाकिस्तान भारत में करीब चार साल बाद मैच खेलने जा रहा है. वर्ल्ड कप में यह पहला मौका होगा जब अफरीदी एंड कंपनी भारतीय पिच पर उतरेगी. जाहिर है ऐसे में मुश्किल पाकिस्तान को जरूर होगी. लेकिन फिलहाल टीम के कप्तान अपने भीतर के भय को छुपाए हुए हैं. अपनी आशकाओं को हल्के से इजहार करते हुए अफरीदी ने क्रिकेट प्रेमियों से मुकाबले को सिर्फ एक क्रिकेट मैच की तरह देखने की अपील की है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य