सहवाग आउट, राहुल का भी शतक
४ नवम्बर २०१०इस शतक के साथ राहुल ने ब्रैडमैन के 29 शतक के रिकॉर्ड को पार कर लिया. इस समय वे 101 रनों के स्कोर पर खेल रहे हैं. क्रीज पर उनके साथ हैं सचिन तेंदुलकर, जिन्होंने 1 रन के साथ अपना खाता खोल लिया है.
गौतम गंभीर के साथ पारी की शुरूआत करने आए सहवाग ने 24 चौकों और एक छक्के की मदद से महज 199 गेंदों में ही 173 रन बना लिए. दूसरी छोर से गौतम गंभीर भी उनके साथ अच्छा खेल रहे थे लेकिन 12वें ओवर में राइडर ने उन्हें आउट कर दिया. तब टीम का स्कोर 60 था. गंभीर ने 41 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 21 रन बनाए.
आज सुबह कप्तान धोनी ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.सहवाग उस फैसले को सही साबित करने में जी जान से जुटे हुए हैं. सहवाग के आगे मेहमान किवी टीम बेबस नजर आ रही है. इसमें कोई शक नहीं कि सहवाग अगर क्रीज पर डटे रहे तो टीम इंडिया आज दिन का खेल खत्म होने तक 300 से ज्यादा रनों का सफर तय कर लेगी. हो तो ये भी सकता है कि सहवाग आज अपने ही बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दें.
भारतीय टीम में बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर की वापसी हुई है. ये दोनों पिछले महीने बेंगलोर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. ईशांत शर्मा पिछले टेस्ट में भी नहीं थे आज भी नहीं है उनकी जगह एस श्रीसांत ने ले ली है.
उधर न्यूजीलैंड की टीम में 20 साल के बल्लेबाज केन विलियम्सन औऱ 23 साल के तेज गेंदबाज हामिश बेनेट को जगह मिली है जबकि अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्तिल को आराम दे दिया गया है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य