साथी तलाशते फेटल
२ जुलाई २०१३बुधवार को फेटल 26 साल के हो रहे हैं. हालांकि इतनी उम्र में ही उनके पास फॉर्मूला वन के तीन खिताब आ चुके हैं पर असल परेशानी अब सामने आ रही है. फर्राटा रेसों के ट्रैक पर उनके साथ साए की तरह रहने वाले मार्क वेबर रेस को अलविदा कह रहे हैं. सवाल उठ रहा है कि तालमेल के साथ चलने वाली रेस में फेटल का साथी कौन होगा.
टीम प्रिंसिपल क्रिस्टियान होर्नर पूर्व चैंपियन किमी राइकोनन की तरफ मुखातिब होना चाह रहे हैं. हालांकि रेड बुल के मोटरस्पोर्ट चीफ हेलमुट मार्को की पसंद कोई नौजवान ड्राइवर है. यह ड्राइवर डानियल रिकियार्डो या यॉन एरिक फेर्गने हो सकता है. राइकोनन भले ही तजुर्बेकार हैं लेकिन समझा जाता है कि अपने करियर के ढलान पर आ चुके हैं.
गर्मियां बीतते बीतते फेटल की रेड बुल टीम को इस पर फैसला लेना है और समझा जाता है कि रेस के अंदर इस रेस में भी बहुत से ड्राइवर कतार में हैं. हालांकि होर्नर संकेत दे चुके हैं, "सच्चाई तो यह है कि इन्हीं तीनों में किसी को मौका मिलने वाला है."
जहां तक खुद फेटल का सवाल है, वह भी राइकोनन के बारे में ही सोच रहे हैं, "यह कहना बहुत मुश्किल होता है कि पार्टनरशिप किस तरह आगे बढ़ेगी." फेटल का यह बयान खासा मायने रखना है क्योंकि मार्क बेवर के साथ उनकी साझीदारी बहुत अच्छी नहीं रही थी. कभी तुर्की की रेस में दोनों के बीच लीड को लेकर झगड़ा हुआ, तो कभी टीम के आदेश को न मानते हुए फेटल ने जीत के लिए रेस लगा दी.
अगर राइकोनन के साथ फेटल का साथ चल पड़ा, तो टीम फिर से बुलंदियों को छू सकती है. राइकोनन का मौजूदा टीम लोटस के साथ कांट्रैक्ट इसी सीजन में खत्म हो रहा है.
होर्नर का कहना है, "हम सबसे तेज लाइन अप चाहते हैं. किमी निश्चित तौर पर एक शानदार विकल्प हैं." हालांकि बेबर अपने देश के रिकियार्डो का साथ देना चाहते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि वह बॉक्स सीट में हैं."
एजेए/एनआर (डीपीए)