सायना नेहवाल थाइलैंड में जीती
१० जून २०१२22 साल की सायना ने इंथानोन को 19-21, 21-15, 21-10 से हराया. इस सालमार्च में हुए स्विस ओपन के बाद यह उनकी दूसरी जीत है. जुलाई अगस्त मेंहोने वाले ओलंपिक से पहले यह जीत सायना को निश्चित ही और विश्वास देगी.
सायनाकी शुरुआत थोड़ी ढीली रही लेकिन बाद में अपने अनुभव के आधार पर उन्होंनेखेल में बदलाव किया और 17 साल की प्रतिद्वंद्वी को मात दी. इंथानोन कीऊर्जा और बढ़िया बेस लाइन प्ले के कारण वह खेल में दबदबा बनाए थी.
विश्वरैंकिंग में 11 नंबर की इंथानोन ने 10-7 से बढ़त ले ली. सुदिरमन कप मेंपिछले साल सायना को हराने वाली इंथानोन ने तेजी से स्कोर 16-10 कर दिया. उससमय सायना तेज थाई खिलाड़ी से आगे बढ़ने के लिए जूझ रही थी.
कुलमिला कर सायना को जितने भी प्वाइंट गेम के दौरान मिले वह इंथानोन कीगलतियों के कारण उनकी झोली में गिरे. अंकों का अंतर बढ़ता जा रहा था. थाईखिलाड़ी की तेज गति और खेल के कारण सायना ने स्कोर 17-19 तक पहुंचाया.
दूसरेगेम में पाला बदलने के साथ सायना की किस्मत भी बदली. सायना ने इंथानोन कोनेट में अटका कर उन्हें गलती करने पर मजबूर किया. सायना 8-3 से आगे थी. नेटके नजदीक खेलने के लिए एडजस्ट होती इंथानोन को सायना ने 12-3 से पीछे करदिया. लेकिन थाई खिलाड़ी ने इतनी जल्दी हार मानने की बजाए सायना को कड़ीफाइट दी और एक बार स्कोर 15-17 तक पहुंचा कर सायना की बढ़त को रोक दिया.
लेकिनसायना ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए बढ़त ली और दूसरा गेम जीता. अंतिमगेम में सायना तेजी से खेली. और जल्दी ही स्कोर 11-4 कर दिया. आखिरी गेममें इंथानोन अपने बेस लाइन का जलवा नहीं दिखा सकी. नेट के नजदीक खेलते हुएसायना ने स्कोर 17-7 कर दिया, 17-10 के बाद सायना ने खिताबी जीत के लिएजरूरी आखिरी चार अंक तेजी से ले लिए.
एएम/एमजे (पीटीआई)