सिगरेट पर पाबंदी को अनदेखा कर रहे हैं चीनी
११ मई २०११चीन में रेस्तरां, बार, स्टेशन, लाइब्रेरी, अस्पतालों सहित कई अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट पीने पर मनाही है. एक हफ्ते पहले लागू हुए इस प्रतिबंध से बड़े बदलाव की उम्मीद की गई थी लेकिन इसके नतीजे अपेक्षा से कम रहे हैं. बीजिंग में कई स्थानों पर नो स्मोकिंग के बोर्ड टांगे गए हैं लेकिन कुछ ऐसी जगह भी हैं जहां बोर्ड के ठीक पास में लोग सिगरेट पी रहे हैं.
एक ट्रक ड्राइवर ने बताया, "हम तो ट्रक ड्राइवर हैं और हमें इस प्रतिबंध के बारे में कुछ नहीं पता. अगर सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट पीने पर वाकई पाबंदी लग गई है तो फिर हमें छिप कर पीना पड़ेगा. हम तो इसे छोड़ना चाहते हैं लेकिन यह इतना आसान नहीं है." चीन में हर दो में से एक व्यक्ति सिगरेट पीता है.
चीन में धूम्रपान करने वाले लोगों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है. सिगरेट पीने से हुई बीमारियों की वजह से हर साल दस लाख लोगों की मौत हो जाती है. सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट पीने से रोकने के लिए कई कदम उठाए गए लेकिन स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं हुआ. चीन में तंबाकू की बिक्री करने वाली लॉबी काफी मजबूत है जिससे धूम्रपान के विरोध में उठाए जाने वाले कदमों को सही ढंग से लागू करने में मुश्किलें पेश आती हैं.
दूसरी समस्या यह है कि सिगरेट पीने पर पाबंदी के संदेश को सही ढंग से लोगों तक पहुंचाने का काम सफलतापूर्वक नहीं हो पाया. यह उन कानूनों का हिस्सा बनाया गया जिन्हें पेश तो किया गया लेकिन वे लागू नहीं हो पाए. देश भर में इस पाबंदी के बारे में जागरूकता नहीं फैलाई गई. स्वास्थ्य विभाग के पास इतने कर्मचारी ही नहीं हैं कि वे देख सकें कि इस पाबंदी का सही ढंग से पालन हो रहा है या नहीं.
रिपोर्ट: रूथ कर्शनर
संपादक: एस गौड़