सीआईए प्रमुख पनेटा का इस्लामाबाद दौरा
११ जून २०११आतंकवाद विरोधी संघर्ष के सहयोगियों अमेरिका और पाकिस्तान के मुश्किल संबंधों में एबटाबाद में अमेरिकी कमांडो ऑपरेशन में अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मारे जाने के बाद और दरार आ गई है. एबटाबाद में पाकिस्तानी सेना की ऑफिसर्स एकेडमी है.
लियोन पनेटा का इस्लामाबाद दौरा ऐसे दिन शुरू हुआ जब अमेरिका ने कहा कि उसने पाकिस्तान में तैनात सैनिक अधिकारियों को घटाने का काम लगभग पूरा कर लिया है जैसा कि पाक सरकार ओसामा को मारे जाने के बाद मांग की थी.
एक पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी ने बताया है कि सीआईए प्रमुख ने पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष जनरल अशफाक कियानी और आईएसआई प्रमुख ले. जनरल अहमद शुजा पाशा से सुरक्षा की स्थिति पर बातचीत की. उसने इस बात की भी पुष्टि की कि बिन लादेन ऑपरेशन के बाद उठे मुद्दों पर भी चर्चा हुई. पाकिस्तानी सेना ने बातचीत पर कोई टिप्पणी नहीं की है जबकि अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी बयान में पाकिस्तान में अमेरिका के रक्षा दूत वाइस एडमिरल माइकल ले फीवर ने कहा, "हम से हाल में पाकिस्तान सरकार ने सैनिक अधिकारियों की संख्या में कमी करने का लिखित आग्रह किया था और हमने उसे लगभग पूरा कर लिया है." भावी रक्षा सहायता के बारे में लेफीवर ने कुछ नहीं कहा.
अधिकांश अमेरिकी सैनिक अधिकारी विशेष टुकड़ी से हैं जो पाकिस्तानी सेना को अफगान सीमा पर अल कायदा और तालिबान के खिलाफ काउंटर टेररिज्म में प्रशिक्षण और सलाह देते हैं. अमेरिका ने सीमा पर स्थित स्वायत्त इलाकों को धरती पर सबसे खतरनाक जगह और अल कायदा का ग्लोबल मुख्यालय बताया है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ओ सिंह