सौर विमान की दूसरी अंतरराष्ट्रीय उड़ान आज
११ जून २०११सौर ऊर्जा से चलने वाला दुनिया का एक मात्र विमान पेरिस एयर शो में खास आकर्षण का केंद्र होगा. प्रदूषण मुक्त उड़ान भरने वाले सोलर इम्पल्स को एयरलाइन उद्योग के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है. एक छोटी कार के जितने वजन वाले इस विमान के पंख बड़े विमानों के बराबर हैं. सोलर इम्पल्स की गति फिलहाल काफी कम है. शनिवार के कार्यक्रम के मुताबिक विमान 12 से चार बजे के बीच ब्रसेल्स से उड़ान भरेगा और रात दस बजे पेरिस पहुंचेगा. ब्रसेल्स से पेरिस की दूरी करीब 262 किलोमीटर है. विमान की उड़ान का सीधा प्रसारण www.solarimpulse.com पर होगा.
विमान के 64 मीटर लंबे पंखों में 12,000 सोलर पैनल लगे हैं. इनकी मदद से 10 हॉर्सपावर की इलेक्ट्रिक मोटर विमान के चार प्रोपेलरों को चलाती है. जुलाई 2010 में विमान स्विट्जरलैंड के ऊपर अधिकतम 9,235 मीटर ऊंचाई पर गया और 26 घंटा 10 मिनट तक हवा में रहा. इंजीनियर विमान की अधिकतम ऊंचाई में जाने की क्षमता में 2,500 मीटर का इजाफा करना चाहते हैं. 2013 में सोलर इम्पल्स के इंजीनियर विमान को अटलांटिक महासागर पार करा कर यूरोप से अमेरिका पहुंचाना चाहते हैं. दुनिया का चक्कर 2014 में लगाया जाएगा.
लेकिन कुछ बाधाएं अब भी सामने हैं. बेहद हल्का होने की वजह से खराब मौसम में इसे उड़ाना फिलहाल संभव नहीं है. विमान सात नॉट यानी 12.96 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा तेज हवा चलने पर टेक ऑफ नहीं कर सकता है. बारिश और तेज हवाएं चलने पर विमान शो पीस साबित हो जाता है. लेकिन यह भविष्य का एक आईना है, रिसर्च जैसे जैसे आगे बढ़ेगी, सोलर विमान और हाई टेक होते जाएंगे.
रिपोर्ट: एपी/ओ सिंह
संपादन: महेश झा