हम गिरें, तुम गिरो.. एक रिकॉर्ड के लिए
१४ अगस्त २०१०'ह्यूमन डोमिनोज' कही जाने वाली यह चेन इस तरह बनी कि लोग एक दूसरे के पास बैठ गए और सबसे पहले नंबर पर बैठा शख्स अपने से अगले पर गिरा. उसके बाद दूसरा तीसरे पर गिरा. पर तीसरा चौथे पर. इस तरह लोग गिरते चले गए और एक चेन बनी. इस पूरी प्रक्रिया में एक घंटा 20 मिनट का वक्त लगा.
इस चेन में ज्यादातर छात्र शामिल हुए. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारी वू शाओहोंग ने बताया कि नया वर्ल्ड रिकॉर्ड सफलता पूर्वक बना गया. अब गिनीज बुक का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड 10276 लोगों के नाम है. पुराना रिकॉर्ड साल 2000 में सिंगापुर में बनाया गया. इसमें 9234 लोग शामिल हुए.
इस चेन को बनाने की शुरुआत चीन के बास्केटबॉल स्टार और पूर्व एनबीए खिलाड़ी मेंग्के बातीर ने की. उन्होंने चेन में बैठे पहले आदमी के पास बास्केटबॉल फेंक कर इसे शुरू किया. एक अधिकारी ने बताया कि इस आयोजन में हिस्सा लेने वाले लोगों को तीन दिन तक लगातार चार घंटों से ज्यादा की ट्रेनिंग दी गई.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन