1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हर निजी कंपनी में एक महिला निदेशक

९ मार्च २०११

महिला आरक्षण की बात अब निजी क्षेत्रों और बड़े ओहदों पर भी की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारत सरकार ने संकेत दिए हैं कि कंपनियों के निदेशक के पदों पर केवल पुरुषों का होना स्वीकार नहीं किया जाएगा.

https://p.dw.com/p/10Vap
तस्वीर: picture alliance/chromorange

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दुनिया भर में सरकारों ने महिलायों के विकास के लिए वादे किए. जर्मनी में चांसलर अंगेला मैर्केल ने महिलायों को उच्च पदों पर शामिल करने पर जोर दिया तो भारत में भी इस पर चर्चा हुई.

भारत में निजी कंपनियों के मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि जिन कंपनियों में पांच या पांच से अधिक स्वाधीन निदेशक हों, उनमें कम से कम एक महिला निदेशक का होना अनिवार्य होगा. निजी कंपनियों के मामलों के मंत्री मुरली देओरा ने मंगलवार को महिला दिवस के मौके पर यह बात कही. पिछले महीने वित्त मंत्री प्रणब मुखेर्जी ने बिल के संसद में पेश किए जाने की बात कही थी.

यह प्रस्ताव 'कंपनीज बिल 2009' का हिस्सा है और इसे संसद के वर्त्तमान सत्र में पेश किया जाएगा. उद्योग संस्था असोचम ने सोमवार को प्रकाशित एक अध्ययन में कहा कि कंपनियों के विकास में महिलाएं की भूमिका बहुत खास हो सकती हैं.

'कॉर्पोरेट विमैन: क्लोज द जेंडर गैप एंड ड्रीम बिग' नाम के इस अध्ययन में बताया गया है कि मुंबई शेयर बाजार के अनुसार 100 कंपनियों में कुल 1,112 निदेशकों में से केवल 59 ही महिलाएं हैं, यानी केवल 5.3 प्रतिशत. जबकी पश्चिमी देशों में यह संख्या इससे कही अधिक है - कनाडा में 15, अमेरिका में 14.5 और ब्रिटेन में 12.2 प्रतिशत.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: एम जी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें