हाट और ठाठ से गर्माते भारत बांग्लादेश के रिश्ते
२४ जुलाई २०११बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री मोहम्मद फारुक खान और भारतीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने शनिवार को उत्तरी बांग्लादेश के कुड़ीग्राम और भारतीय राज्य मेघालय की सीमा पर 'बॉर्डर हाट' का उद्घाटन किया. बांग्लादेशी वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी मोकाबीर हुसैन ने बताया, "दोनों मंत्रियों ने दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सीमा पर बाजार का उद्घाटन किया." उन्होंने बताया कि इस बाजार के पांच किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोग इस बाजार में सामान बेच या खरीद सकते हैं.
वाणिज्य मंत्री खान ने बताया कि दोनों देश आने वाले दिनों में इस तरह का दूसरा बाजार खोलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस बाजार का मकसद उन पारंपरिक व्यापार रिश्तों का बहाल करना है जैसे 1947 में बंटवारे से पहले थे. 1971 में पूर्वी पाकिस्तान को आजादी मिली और उसे बांग्लादेश का नाम दिया गया.
रिश्तों में आती गर्माहट
पिछले ढाई साल से भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए जो कोशिशें हो रही हैं, बॉर्डर हाट उन्हीं की एक कड़ी है. भारत ने ही बांग्लादेश को पाकिस्तान से स्वतंत्र होने में मदद की. इसके बावजूद दोनों के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं रहे हैं.
वैसे 2009 में आवामी लीग के नेतृत्व वाली सरकार आने के बाद संबंध बेहतर हुए हैं. भारत की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को ढाका के दौरे पर जा रही हैं जहां वह प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिलेंगी. सोनिया गांधी बांग्लादेश सरकार की तरफ से भारत की पूर्व प्रधानमंत्री और अपनी सास इंदिरा गांधी को दिए जाने वाले मरणोपरांत राष्ट्रीय सम्मान को स्वीकार करने बांग्लादेश जा रही हैं. इंदिरा गांधी की सरकार ने ही 1971 में सैन्य हस्तक्षेप करके बांग्लादेश को आजाद कराया था. सितंबर में भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी बांग्लादेश का दौरा करेंगे.
सोनिया 'खास' मेहमान
दो दिन के ढाका दौरे पर जा रही सोनिया गांधी की यात्रा के लिए सख्त सुरक्षा प्रबंध किए गए है. बांग्लादेश की विदेश मंत्री दीपू मोनी ने सोनिया गांधी के बारे में कहा, "वह इंदिरा गांधी के परिवार की सदस्य हैं जो स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान हमारी बड़ी मित्र थीं. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष और यूपीए की प्रमुख होने के नाते भी वह हमारी मेहमान हैं."
बीते हफ्ते ही बांग्लादेश के मंत्रिमंडल ने इंदिरा गांधी को देश की स्वतंत्रता में अहम योगदान के लिए सबसे बड़े राष्ट्रीय सम्मान "बांग्लादेश स्वाधीनता सनमानोना" देने को मंजूरी दी. सोनिया गांधी 25 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति जिल्लुर रहमान से इस सम्मान को प्राप्त करेंगी.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एन रंजन