हेडली के बयानों पर जवाब दे पाकः भारत
२७ मई २०११शिकागो की अदालत में पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक और संदिग्ध आतंकवादी तहव्वुर राणा और लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य हेडली की गवाही में 2008 के मुंबई हमलों से आईएसआई के सीधे तौर पर जुड़े होने की बातें सामने आई हैं. इस बारे में भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा, "मुझे लगता है कि आईएसआई और पाकिस्तान की सरकार को बहुत से सवालों के जवाब देने हैं. ये जवाब सिर्फ भारत को नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी देने होंगे."
भारत बार बार पाकिस्तान से मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करता रहा है. अब हेडली के बयानों से यह भारतीय रुख और मजबूत हो गया है कि 26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई हमलों में सीधे तौर पर आईएसआई का हाथ था जिनमें 166 लोगों की मौत हुई. इस बीच डेविड हेडली ने कहा कि आईएसआई का मेजर इकबाल एक खास फोन के जरिए भारत में उससे संपर्क में रहता था.
इस फोन में अमेरिकी नंबर का इस्तेमाल किया जाता था जबकि फोन पाकिस्तान से किया जाता था. हेडली ने हमलों से पहले मुंबई जाकर लक्ष्यों के बारे में जानकारी जुटाई और लश्कर-ए-तैयबा तक पहुंचाई.
भारत सरकार के सूत्रों का कहना है कि शिकागो की अदालत में चल रहे मुकदमे से "हमारे इस संदेह की पुष्टि होती है कि आईएसआई न सिर्फ मुंबई हमलों के पीछे है बल्कि वह भारत के खिलाफ बराबर दुष्प्रचार भी कर रही है." जब पूछा गया कि क्या ताजा खुलासों से भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की प्रक्रिया बाधित होगी तो सूत्र ने कहा कि दुष्ट इरादों को छिपाया नहीं जा सकता.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एस गौड़