1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हेडली के बयानों पर जवाब दे पाकः भारत

२७ मई २०११

भारत ने कहा है कि अमेरिकी अदालत में लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य डेविड हेडली ने मुंबई हमलों से आईएसआई के जुड़े होने पर जो बयान दिए हैं, उनसे बहुत से सवाल पैदा होते हैं. इनका जबाव पाकिस्तान को देना होगा.

https://p.dw.com/p/11Oqg
Minister for External Affairs S M Krishna addressing the media on his arrival from Islamabad, in New Delhi. Der indische Außenminister S.M.Krishna im Gespräch mt der Presse in Neu Delhi nach seiner Rückkehr aus Islamabad. Foto: UNI, 16.07.2010
अफ्रीकी दौरे पर हैं कृष्णातस्वीर: UNI

शिकागो की अदालत में पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक और संदिग्ध आतंकवादी तहव्वुर राणा और लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य हेडली की गवाही में 2008 के मुंबई हमलों से आईएसआई के सीधे तौर पर जुड़े होने की बातें सामने आई हैं. इस बारे में भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा, "मुझे लगता है कि आईएसआई और पाकिस्तान की सरकार को बहुत से सवालों के जवाब देने हैं. ये जवाब सिर्फ भारत को नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी देने होंगे."

भारत बार बार पाकिस्तान से मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करता रहा है. अब हेडली के बयानों से यह भारतीय रुख और मजबूत हो गया है कि 26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई हमलों में सीधे तौर पर आईएसआई का हाथ था जिनमें 166 लोगों की मौत हुई. इस बीच डेविड हेडली ने कहा कि आईएसआई का मेजर इकबाल एक खास फोन के जरिए भारत में उससे संपर्क में रहता था.

इस फोन में अमेरिकी नंबर का इस्तेमाल किया जाता था जबकि फोन पाकिस्तान से किया जाता था. हेडली ने हमलों से पहले मुंबई जाकर लक्ष्यों के बारे में जानकारी जुटाई और लश्कर-ए-तैयबा तक पहुंचाई.

भारत सरकार के सूत्रों का कहना है कि शिकागो की अदालत में चल रहे मुकदमे से "हमारे इस संदेह की पुष्टि होती है कि आईएसआई न सिर्फ मुंबई हमलों के पीछे है बल्कि वह भारत के खिलाफ बराबर दुष्प्रचार भी कर रही है." जब पूछा गया कि क्या ताजा खुलासों से भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की प्रक्रिया बाधित होगी तो सूत्र ने कहा कि दुष्ट इरादों को छिपाया नहीं जा सकता.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें