हॉलीवुड ने बॉलीवुड पर किया चोरी का मुकदमा
१५ अक्टूबर २०१०मामला अदालत में है फिर भी नॉक आउट बॉक्स ऑफिस तक पहुंच गई है. बताया जाता है कि नॉक आउट में एक आदमी को टेलीफोन बूथ में बंधक बना दिया जाता है. यह कहानी फॉक्स की 2002 की फिल्म फोन बूथ से बहुत मिलती है. इस फिल्म में कोलिन फैरेल ने काम किया था.
फॉक्स ने एएपी एन्टरटेनमेंट और सुहैल मकलई पर मुकदमा दायर कर दिया है. आरोप है कि बॉलीवुड की इस फिल्म ने फॉक्स की कथा और स्क्रीनप्ले की चोरी की है.
गुरुवार को मुंबई की एक अदालत ने फिल्म की रिलीज पर लगी रोक तो उठा ली लेकिन निर्माताओं से डेढ़ करोड़ रुपये जमा करने को कहा है. अगली सुनवाई की तारीख अभी तय होनी है.
भारत में नॉक आउट फिल्म के शुरुआती रिव्यू में भी कहा गया है कि नॉक आउट फोन बूथ और हिन्दी फिल्म अ वेडनेसडे में काफी समानता है.
बॉलीवुड में वैसे भी हॉलीवुड की फिल्मों को भारतीय तड़के के साथ बनाने की परंपरा रही है. कई बार प्लॉट, चरित्र और तो और संगीत भी उसके जैसे होते हैं.
चूंकि अब विदेशों में भी भारतीय फिल्में जाने लगी हैं और हॉलीवुड के स्टुडियो के साथ अनुबंध होने के कारण वहां से ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गई है. और कुछ मामलों में चोरी के मुकदमे भी किए गए हैं.
रिपोर्टः एएफपी/आभा एम
संपादनः ए कुमार