अफरीदी से कप्तानी छीनने पर बट की आलोचना
२१ मई २०११वर्ल्ड कप में शानदार नेतृत्व से टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले शाहिद अफरीदी से कप्तानी छीनकर मिस्बाह उल हक को दे दी गई है. इस महीने के आखिर में पाकिस्तान को आयरलैंड के खिलाफ दो वनडे मैच खेलने हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन तौकीर जिया ने बताया, "एजाज बट के इस फैसले से टीम में गुटबाजी और बढ़ जाएगी. अफरीदी ने शानदार ढंग से टीम की कप्तानी की है और टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान टीम पहुंची."
पीसीबी के चेयरमैन होने के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए एजाज बट ने अफरीदी से कप्तानी छीन ली. अपने इस फैसले की वजह बताने से भी बट ने अभी तक इनकार किया है. माना जा रहा है कि अफरीदी को टीम मैनेजमेंट में दिक्कतों पर आवाज उठाने की सजा मिली है. वेस्ट इंडीज से लौटने के बाद अफरीदी ने जब मैनेजमेंट पर अपनी नाखुशी जाहिर की तो उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया. ऐसी संभावना है कि अफरीदी को वनडे की कप्तानी से हटाने की भी यही वजह है.
टीम चयन के मामले में कोच वकार युनूस के साथ मतभेद हुए, जिसके बारे में उन्होंने बोर्ड को बताया. लेकिन नोटिस के जवाब में अफरीदी ने कहा कि उन्होंने मतभेदों की बात को यूं ही कह दिया था. एजाज बट के इस फैसले की पाकिस्तान क्रिकेट जगत में आलोचना हुई है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता रह चुके पूर्व स्पिनर इकबाल कासिम का मानना है कि कप्तान बदल कर बोर्ड ने एक बार फिर अजीबोगरीब फैसला किया है.
कासिम के मुताबिक पिछले साल ही बोर्ड ने अफरीदी और मिस्बाह को टीम के लिए अलग अलग भूमिका निभाने के लिए चुना. अब अफरीदी को हटा कर बोर्ड ने फिर से दिखाया है कि वह अपने फैसले पर स्थिर नहीं है. एजाज बट का पीसीबी चेयरमैन के रूप में कार्यकाल अक्तूबर 2008 में शुरू हुआ और अब तक वह टेस्ट, वनडे और ट्वेंटी20 के लिए 11 कप्तान बदल चुके हैं.
पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर की राय है कि अफरीदी को कप्तानी से हटाकर बोर्ड ने जल्दबाजी भरा फैसला लिया है. "मीडिया में बयान देते समय अफरीदी को भी सावधानी बरतनी चाहिए. लेकिन कप्तान बदलने का बोर्ड का फैसला समझदारी भरा फैसला नहीं है. अफरीदी को हटाकर मिस्बाह को कप्तानी सौंपा जाना सही नहीं है."
हालांकि एजाज बट अपनी आलोचना से बेपरवाह हैं और उन्होंने कहा है कि अफरीदी को हटाने का फैसला टीम हित को ध्यान में रखकर लिया गया है. इसके बावजूद उन्होंने अभी तक फैसले की वजह नहीं बताई है. बट के मुताबिक कप्तान को बदलना बोर्ड के अधिकारों में शामिल है और दुनिया भर में कप्तानों को बदला जाता है. कोई भी क्रिकेट बोर्ड कप्तान बदलने पर फैसले की वजह साफ नहीं करता.
रिपोर्टः एजेंसियां/एस गौड़
संपादनः ए जमाल