1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईएसआई को क्लीन चिट नहीं दीः अमेरिका

२९ मई २०११

अमेरिका ने साफ किया है कि विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने एबटाबाद में अल कायदा नेता ओसामा बिन लादेन की मौजूदगी के बार में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को क्लीन चिट नहीं दी है.

https://p.dw.com/p/11Q3W
U.S. Secretary of State Hillary Rodham Clinton addresses a news conference at U. S. embassy in Islamabad, Pakistan Friday, May 27, 2011. Clinton said that relations between the United States and Pakistan had reached a turning point after the killing of Osama bin Laden and Islamabad must make "decisive steps" in the days ahead to fight terrorism. (AP Photo/B.K.Bangash)
क्लिंटन ने कहा, आंतकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए पाकिस्तानतस्वीर: AP

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि उन्होंने (क्लिंटन) आईएसआई को क्लीन चिट दी है. हम मानते हैं कि रिश्तों में मुश्किलें हैं, लेकिन असल बात यह है कि रिश्ते हैं जो हमारे भी हित में हैं और पाकिस्तान के भी हित में हैं. इसीलिए हमें इन चुनौतियों से निपटने के लिए काम करते रहना पड़ेगा."

इसी महीने पाकिस्तान के अति सुरक्षा वाले एबटाबाद शहर में अमेरिकी सैन्य अभियान में बिन लादेन को मारा गया. सवाल उठ रहे हैं कि कैसे आतंकी सरगना कई सालों तक पाकिस्तान में रहता रहा. आंतकवाद के खिलाफ अभियान में पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई की विश्वसनीयता पर संदेह किए जा रहे हैं.

टोनर ने कहा कि शुक्रवार को पाकिस्तान के दौरे पर गईं विदेश मंत्री क्लिंटन ने अपनी प्रेस कांफ्रेस में पाकिस्तान सरकार की सराहना की कि उनसे अमेरिका को बिन लादेन के घर की तलाशी लेने दी. अमेरिकी प्रवक्ता ने कहा, "विदेश मंत्री ने साफ किया कि बिन लादेन की मौत के बाद यह रिश्तों में एक अहम मोड़ है, लेकिन अन्य पहलू भी हैं जिन पर काम चल रहा है. हमारे सामने अफगानिस्तान भी है. हम तालिबान पर भी दबाव डाल रहे हैं. हम यह भी चाहते हैं कि अफगानों के नेतृत्व में मेलमिलाप की प्रक्रिया आगे बढ़े. इसलिए बहुत कुछ है जिस पर चर्चा हो रही है. यह हाथ पर हाथ रखने का समय बिल्कुल नहीं है. यह कदम उठाने और मिलजुल कर कदम उठाने का समय है. यही बात विदेश मंत्री ने कहने की कोशिश की."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें