1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'पाक पर कब्जा करना चाहता है तालिबान'

२९ मई २०११

तालिबान ने कहा कि वे पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर हमला नहीं करना चाहते. उन्होंने जोर दिया कि पाकिस्तान ही इकलौता इस्लामिक देश है जिसके पास परमाणु हथियार हैं. वे तो दोनों पर कब्जा करना चाहते हैं.

https://p.dw.com/p/11Q2Q
Members of Lashkar, or local citizens' militia to fight against Taliban militants, raising their riffles, greet Pakistani soldiers, unseen, in the Bajur tribal region on the border with Afghanistan, Pakistan, Tuesday, March 2, 2010. (AP Photo/Muhammed Muheisen)
तस्वीर: AP

अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जरनल की खबर के मुताबिक तालिबान ने घोषणा की है कि पाकिस्तान इकलौता मुस्लिम देश है जो परमाणु हथियारों से लैस है. तालिबान के प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान ने कहा कि उनके गुट का इस तथ्य को बदलने का कोई इरादा भी नहीं है. वे पाकिस्तान और उसके परमाणु हथियार, दोनों पर ही कब्जा करना चाहते हैं.

एबटाबाद में 2 मई को अल कायदा नेता ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद से तालिबान ने अपने हमले तेज कर दिए हैं. विश्व समुदाय में पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है. हाल में कराची के नौसैनिक अड्डे पर हमला ऐसी जगह पर हुआ जहां से परमाणु हथियारों का संभावित डिपो ज्यादा दूर नहीं है.

Armed Pakistani Taliban with rocket-propelled grenade launchers RPG patrol outside the scenic the Swat valley near Buner district in Pakistan, 11 April 2009. The Taliban earlier entered Sultanwas village and burned TV sets, portraits and DVD?s terming it un-Islamic. EPA/RASHID IQBAL +++(c) dpa - Bildfunk+++
तस्वीर: picture alliance/dpa

पाकिस्तान के मुख्य नौसैनिक ठिकाने के एयर बेस पर हमले ने पश्चिमी देशों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं कि आतंकी गुट परमाणु हथियारों को हथियाने की कोशिश में लगे हो सकते हैं. एहसान ने दावा कि अमेरिका इस तरह की बातें पाकिस्तानी सरकार और सेना पर दबाव बढ़ाने के लिए कर रहा है ताकि वे तालिबान से लड़ें. एहसान ने अपने गुट को पाकिस्तान का असली रक्षक बताया. उसने कहा, "क्या यह शर्म की बात नहीं है कि हमारे पास इस्लामिक बम है, फिर भी हम अमेरिका के दबाव के आगे झुके जा रहे हैं."

वॉल स्ट्रीट जरनल का कहना है कि एहसान की बातें देशभक्ति की मुख्य लहर को और ऊंचा उठाने की कोशिश है. पाकिस्तान में ये बातें बहुत आम हैं कि अमेरिका, भारत और इस्राएल पाकिस्तान को उसके परमाणु हथियारों से अलग करना चाहते हैं. पाकिस्तान की परमाणु क्षमता देश की सुरक्षा की गारंटी है खासकर बड़ी और पारंपरिक भारत सेना के सामने.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें