1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल में श्रीलंकाई क्रिकेटरों के रहने पर बैठक आज

१८ अप्रैल २०११

श्रीलंकाई क्रिकेटर महेला जयवर्धने ने कहा है कि सोमवार को बीसीसीआई और श्रीलंकाई क्रिकेट की बैठक हो सकती है. इसमें श्रीलंका सरकार के उस आदेश पर चर्चा होगी जिसमें खिलाड़ियों से बीच में ही आईपीएल छोड़ कर आने को कहा गया है.

https://p.dw.com/p/10vDB
आईपीएल में 11 श्रीलंकाई खेल रहे हैंतस्वीर: dapd

श्रीलंकाई खेल मंत्रालय ने आईपीएल में खेल रहे अपने क्रिकेटरों से कहा है कि वे जल्द होने वाले इग्लैंड दौरे के लिए अभ्यास की खातिर स्वदेश लौटें. इस वक्त आईपीएल की अलग अलग टीमों में कुल 11 श्रीलंकाई खिलाड़ी खेल रहे हैं. जयवर्धने का कहना है कि आखिर में उन्हें अपने बोर्ड की बात ही माननी होगी. वह कहते हैं, "हमसे 5 मई तक श्रीलंका लौट जाने को कहा गया है. दोनों बोर्डों के बीच बातचीत हो रही है. सोमवार को बैठक हो सकती है." जयवर्धने आईपीएल की कोच्चि टस्कर केरल टीम के कप्तान हैं.

मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स से होने वाले मैच से पहले जयवर्धने ने कहा, "ये ऐसी बात है जो खिलाड़ी होने के नाते हमारे हाथ में नहीं है. हम (बातचीत के) अंतिम नतीजे का इंतजार कर रहे हैं." जयवर्धने ने कहा कि अगर उन्हें जाना पड़ा तो उनकी जगह लेने के लिए टीम में पर्याप्त खिलाड़ी मौजूद हैं. वह कहते हैं, "उम्मीद है कि मुझे ज्यादा समय तक रहने का मौका मिलेगा. लेकिन अगर मुझे जाना पड़ा तो कई खिलाड़ी हैं जो मेरी जगह ले सकते हैं. कुछ टॉप खिलाड़ी इसका इंतजार कर रहे हैं. वे इस मौके को नहीं छोड़ेंगे."

सोमवार को चेन्नई सुपरकिंग्स से होने वाले मैच के बारे में जयवर्धने ने कहा, "हमें देखना है कि ऐसे कौन से नए क्षेत्र हैं जिनमें हम सुधार कर सकते हैं, नई रणनीति बना सकते हैं और उसे लागू कर सकते हैं. हम इस पर काम कर रहे हैं और सुधार होता रहेगा. एक दिन वे हमारे लिए मैच जीतेंगे. हम नकारात्मक नहीं हो सकते. हम किसी को दोष नहीं दे सकते. मुंबई के खिलाफ मिली जीत से हमें काफी हौसला मिला है. लेकिन आगामी मैच में हमें शुरू से बेहतर प्रदर्शन करना होगा. चेन्नई अच्छी टीम है. हमें वाकई मेहनत करनी होगी."

जब जयवर्धने से पूछा गया कि क्या कोच्चि में मुथैया मुरलीधन या स्थानीय स्टार एस श्रीसंत खेलेंगे तो उन्होंने कहा, "आज मुरली का जन्मदिन था और उनके लिए केट काटा गया. हमारे पास टीम में बहुत से विकल्प हैं. टीम में बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. विपक्षी टीम और विकेट के मुताबिक आज रात या कल सुबह अंतिम फैसला किया जाएगा कि किस को खिलाना है."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें