1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आमिर ने खेल लिया क्रिकेट, आईसीसी नाराज

८ जून २०११

पाकिस्तान के प्रतिबंधित क्रिकेटर मोहम्मद आमिर पर आरोप हैं कि उन्होंने दो साल की खेल पर रोक की अवधि में मैच खेला और प्रतिबंध को तोड़ा. आईसीसी ने स्पॉट फिक्सिंग के सिलसिले में आमिर के खेलने पर पांच साल की रोक लगाई थी.

https://p.dw.com/p/11WxP
तस्वीर: AP

आरोप है कि पांच साल की पाबंदी के बावजूद मोहम्मद आमिर ने इंग्लैंड के एक क्लब के लिए एक मैच खेला. 19 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के अलावा मोहम्मद आसिफ और सलमान बट पर फरवरी में आईसीसी ट्रिब्यूनल ने बैन लगाया है. आमिर और आसिफ ने 2010 में इंग्लैंड में जानबूझ कर एक टेस्ट मैच के दौरान नो बॉल्स फेंकी थीं. उस मैच में सलमान बट कप्तान थे और इंग्लैंड के एक अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन से यह साबित किया था कि यह सब पैसे लेकर किया गया.0

इस मामले पर अभी भी आपराधिक मामलों की अदालत में सुनवाई हो रही है. सरे की क्रिकेट लीग डिविजन वन टीम एडिंगटन 1743 सीसी के मुताबिक स्कोर कार्ड पर देखा जा सकता है कि मोहम्मद आमिर ने 60 रन बनाए और सात ओवर में सिर्फ नौ रन देकर चार विकेट लिए. आईसीसी के प्रवक्ता जेम्स फित्सगेराल्ड ने बुधवार को कहा, "हमें इन रिपोर्टों की खबर है और हम इनकी जांच कर रहे हैं."

Kombo Pakistan Cricket Korruption Salman Butt Mohammad Asif und Mohammad Amir
तस्वीर: AP

ब्रिटेन के डेली स्टार अखबार में आमिर के खेलने के बारे में रिपोर्ट छापी गई है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस मुद्दे पर टिप्पणी देने के लिए तुरंत उपलब्ध नहीं हो सके हैं. ब्रिटिश अखबार ने दावा किया है कि यह प्रतिबंधित आमिर ही हैं जो खेल रहे थे.

फित्सगेराल्ड ने साफ शब्दों में कहा, "निलंबन सभी फॉर्म के लिए है. निलंबन में साफ लिखा गया है कि यह क्रिकेट की सभी विधाओं और क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों से निलंबन है."

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आमिर ने मैच चुरा लिया. 60 रन बनाए और चार विकेट लिए. इसी के साथ सेंट ल्यूक पर 81 रन की जीत दर्ज की. सेंट ल्यूक के बल्लेबाज कार्ल क्विन ने कहा, "किसी को भरोसा नहीं हुआ कि यह वही है. उसे छिपाने की कोई कोशिश नहीं की गई. उसने मेरे साथ तस्वीर भी खिचवाईं है. एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को यकीन ही हुआ कि मोहम्मद आमिर खेल रहे हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी