1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैच फिक्सरों को 10 साल कैद की तैयारी

३ जून २०११

ऑस्ट्रेलिया मैच फिक्सिंग या खेल में किसी और किस्म के भ्रष्टाचार के दोषी पाए जाने वालों के लिए 10 साल तक की कैद जैसी सख्त सजा पर गौर कर रहा है. खेल को साफ सुथरा रखने पर ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी गंभीर हैं.

https://p.dw.com/p/11TMt
मोहम्मद आसिफतस्वीर: AP/DW

ऑस्ट्रेलिया के खेल मंत्री मार्क अरबीब राज्य स्तर के मंत्रियों के साथ मिल कर खेल में जुए आधारित भ्रष्टाचार से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय रूपरेखा पर काम कर रहे हैं. पिछले साल पाकिस्तान के तीन क्रिकेटरों पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे. आरोप साबित होने पर सलमान बट, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ पर आईसीसी ने कम से कम पांच साल तक प्रतिबंध लगा दिया.

अरबीब ने बताया, "हम उन लोगों को सख्त संदेश देना चाहते हैं जो मैच फिक्सिंग करना चाहते हैं. उन्हें जेल जाना पड़ सकता है. ये कोई आसान सजा नहीं होगी. हम उन लोगों पर ध्यान दे रहे हैं जो गैर कानूनी तरीके से खेल को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं. हम देश भर में ऐसे लोगों के लिए एक तरह की सजा तय करने पर काम कर रहे हैं. हम उस आचार संहिता को भी देख रहे हैं जिस पर अमल नहीं किया गया है इसलिए खिलाड़ी, कोच, खेल अधिकारी जान लें कि क्या सही है और क्या गलत है."

वैसे ऑस्ट्रेलिया में खेल से जुड़े भ्रष्टाचार के कम ही मामले देखने को मिले हैं लेकिन खेल में सट्टे का उद्योग बड़ी समस्या है जो 2008 में लगभग तीन अरब डॉलर का रहा. वैसे ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक कमेटी सरकार पर स्वतंत्र राष्ट्रीय खेल सट्टेबाजी प्राधिकरण बनाने पर जोर दे रही है ताकि धोखेबाजी और धांधली से निपटा जाए.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें