1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'इंसाफ की देवी' राखी पर एफआईआर दर्ज

१२ नवम्बर २०१०

ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सांवत के शो की वजह से एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. राखी का इंसाफ शो में लक्ष्मण नाम के इस व्यक्ति पर अपनी पत्नी को अपने मामा को सौंप देने का इल्जाम लगाया गया.

https://p.dw.com/p/Q79D
राखी सावंततस्वीर: UNI

राखी सावंत के रियलिटी शो राखी का इंसाफ ने ऐसा इंसाफ किया कि लक्ष्मण ने खुदकशी कर ली. राखी ने शो के दौरान उन्हें "नामर्द" कहा था. लांछन लगाने वाले अंदाज में लक्ष्मण पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने अपनी पत्नी को अपने मामा के सुपुर्द करने की कोशिश की. बताते हैं कि लक्ष्मण अपने साथ हुए इस व्यवहार से बहुत दुखी थे और चुप रहने लगे. मोहल्ले वाले भी उन पर ताने कसने लगे. उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया था. इन्हीं हालात से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.

अब राखी सावंत और पांच अन्य पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हो गया है. प्रेमनगर थाने में धारा 504 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. झांसी के एसएसपी विनोद कुमार दोहरे ने शुक्रवार को राखी सावंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. उत्तर प्रदेश के झांसी से 8 किलोमीटर दूर प्रेमनगर थाना छेत्र की हरिजन कालोनी हंसारी का रहने वाले 20 साल के लक्ष्मण अहीरवार की डॉक्टरी जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. बुधवार को उनकी मौत हो गई थी. उनका पोस्टमॉर्टम भी नहीं हुआ था.

उनके परिवार की तरफ से स्थानीय चौकी पर दी गई तहरीर में उनके माता पिता और मामा ने पुलिस को बयान दिया है कि उनकी मौत की जिम्मेदार टीवी कलाकार राखी सावंत ही हैं. काफी दिनों से लक्ष्मण अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे. दोनों के बीच काफी विवाद था. दोनों के बीच विवाद खत्म करने की कोशिश भी की जा रही थी. इस मामले में सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि उनकी पत्नी अनीता अब भी इस मामले में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.

पिछले महीने कुछ लोग लक्ष्मण, उनकी पत्नी अनीता, मामा बलबीर और उनकी माता सावित्री देवी को राखी का इंसाफ कार्यक्रम में ले गए थे. कहा यह जा रहा है कि विवाद समाप्त करने की कोशिश के तहत उन्हें राखी के शो में ले जाया गया जो उनकी जीवन लीला को समाप्त करने का कारण बन गया.

उनकी मौत पर भी विवाद है. घर के लोग कह रहे हैं कि उन्होंने आत्महत्या की है जबकि एसएसपी ने उनकी मौत को असामान्य परिस्थितियों में हुई मौत बताया है. उनका कहना है कि उन लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो लक्ष्मण को शो में ले गए थे. साथ ही राखी के खिलाफ भी समुचित कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्टः लखनऊ से सुहेल वहीद

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें