इटैलियन ग्रां प्री से फेटल को ज्यादा उम्मीदें नहीं
९ सितम्बर २०११ढाई सौ किलोमीटर प्रतिघंटा की औसत रफ्तार वाला मोंजा दुनिया का सबसे तेज फॉर्मूला वन सर्किट है. यहां तो ड्राइवर अपनी रफ्तार को बढ़ाकर 340 किलोमीटर प्रतिघंटा तक ले जाते हैं. इसलिए हर साल इटैलियन जीपी से पहले लोगों की धड़कनें बढ़ जाती हैं क्योंकि यह रफ्तार एक बार जानलेवा साबित हो चुकी है.
रविवार को मोंजा में ग्रां प्री रेस होगी. इससे पहले शनिवार को प्रैक्टिस सेशन होगा. और हर बार रेस से पहले अयर्टन सेना और रोनी पीटरसन की याद आना लाजमी है. महान फॉर्मूला वन ड्राइवर सेना इटली में ही 1994 की सान मोरिनो ग्रां प्री में दुर्घटना का शिकार हो गए थे. मोंजा का सर्किट तो तीन जानें ले चुका है. 1978 में रोनी पीटरसन की जान इसी ट्रैक पर गई थी. इससे पहले योखेन रिंट (1970) और वोल्फगांग फोन ट्रिप्स (1961) को भी यह ट्रैक लील चुका है.
11 सितंबर को होने वाली रेस के आकर्षण होंगे जर्मन ड्राइवर सेबास्टियान फेटल. सबसे कम उम्र के फॉर्मूला वन विश्व चैंपियन फेटल इस बार फिर चैंपियनशिप जीतने की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने अब तक हुईं 13 में से 7 रेस जीत ली हैं. और वह अपने सबसे करीबी प्रतिद्वन्द्वी से 92 अंक आगे चल रहे हैं. जिस तरह का उनका अब तक का प्रदर्शन रहा है, उसे देखकर तो कोई भी कह सकता है कि यह अंतर उन्हें लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बनाने के लिए काफी है.
वैसे खुद फेटल अपनी जीत के लिए ज्यादा उम्मीदें नहीं बंधाना चाहते. वह कहते हैं, "मेरे ख्याल से यह एक ऐसा सर्किट है जिसे हम उसे आकार के लिहाज से पसंद करते हैं. यहां बहुत ज्यादा तीखे मोड़ नहीं हैं और ज्यादातर आपको सीधा ही चलना होता है. पिछली कुछ रेसों के दौरान हमें यहां परेशानी हुई है. पिछले दो सालों में ही हम वैसा मुकाबला नहीं दे पाए, जैसा हम देना चाहते थे. जाहिर है, हमारी जीत को लेकर उम्मीदें सबसे ज्यादा नहीं होंगी."
फेटल की टीम रेड बुल के बॉस क्रिस्टियान हॉर्नर भी इस बात को जानते और मानते हैं कि टीम आज तक पहले तीन स्थान नहीं पा सकी है. लेकिन लोगों को फेटल और उनकी टीम से उम्मीदें ज्यादा हैं क्योंकि उनका साल भर का प्रदर्शन उनकी जीत की भविष्यवाणी कर रहा है. हो सकता है फेटल इस बार इतिहास बदलने में कामयाब हो ही जाएं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ओ सिंह