कामयाब वर्ल्ड कप से खुश है आईसीसी
२१ मार्च २०११आईसीसी के प्रमुख शरद पवार ने कहा, "50 ओवर के क्रिकेट में हमें कुछ लाजवाब मैच देखने को मिले हैं. बैंगलोर में खेला गया भारत और इंग्लैंड का टाई मैच भला कौन भूल सकता है और वह मैच भी, जिसमें आयरलैंड ने इंग्लैंड को हरा दिया. भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के लोग जिस तरह अपनी टीमों का समर्थन कर रहे हैं, वह भी शानदार है."
पवार ने कहा, "खेल का स्तर सचमुच प्रभावित करने वाला है और इस बात में कोई शक नहीं कि 50 ओवर का खेल ही सचमुच में आकर्षक होता है. यह मैच खेल रहे खिलाड़ियों, स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और टीवी पर देख रहे करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए उत्साहजनक होता है."
आईसीसी प्रमुख को इस बात की खुशी है कि वे लोग गलत साबित हुए, जिन्होंने कयास लगाया था कि 50 ओवर का क्रिकेट अंतिम सांसें ले रहा है. उन्होंने कहा, "टेलीविजन पर दर्शकों की संख्या नए रिकॉर्ड बना रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया मैच क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच बन गया है. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों ने इस मैच को देखा."
भारत के कृषि मंत्री और बीसीसीआई की अहम हस्ती पवार को इस बात की भी खुशी है कि ग्राउंड पर कई लोग क्रिकेट देखने पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में वनडे क्रिकेट और मजबूत होकर उभरेगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः ओ सिंह