'क्रिकटरों के साथ देशों की भी बैन करो'
६ नवम्बर २०११ब्रिटेन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस के पूर्व प्रमुख लॉर्ड कोंडोन ने कहा कि जो देश भ्रष्ट क्रिकेटरों के खिलाफ कड़े कदम उठाने से बचते हैं उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बिरादरी से बाहर कर देना चाहिए. सन 2000 में आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा के पहले प्रमुख बनने वाले कोंडोन के मुताबिक, "बेहतर विकल्प यह है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे बोर्डों पर प्रतिबंध लगा दिया जाए."
कोंडोन कहते हैं कि आईसीसी को बेहद सख्त कदम उठाने की जरूरत है, वरना क्रिकेट की प्रतिष्ठा को गहरा आघात लगेगा. वह कहते हैं, "आईसीसी और देशों के बोर्डों को कड़े कदम उठाने होंगे अगर ऐसा नहीं किया गया तो इसके दुष्परिणाम भुगतने होंगे."
पाकिस्तान पूर्व कप्तान सलमान बट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मोहम्मद को दी गई सजा पर प्रतिक्रिया देते हुए कोंडोन ने कहा, "जो सजा उन्हें दी गई है वे उसके हकदार हैं. उन्होंने अपने देश और दुनिया भर के लाखों क्रिकेट प्रेमियों को धोखा दिया."
स्टिंग ऑपरेशन के जरिए स्पॉट फिक्सिंग उजागर करने वाले ब्रिटिश अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड की कोंडोन ने तारीफ की. कोंडोन ने कहा कि आईसीसी अपने तरीकों से इन तीनों खिलाड़ियों को कोर्ट तक ले जाकर सजा नहीं दिला पाती. न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ने पिछले साल स्पॉट फिक्सिंग पर स्टिंग ऑपरेशन किया.
अखबार के एक गुप्त रिपोर्टर ने सटोरिए मजहर मजीद के जरिए सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर से संपर्क किया. मजीद ने सलमान बट को 10,000 पाउंड, आसिफ को 65,000 पाउंड और आमिर को 2,500 पाउंड दिए. रकम के बदले इन तीनों खिलाड़ियों ने लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान सटोरिए द्वारा तय किए गए ओवरों में जानबूझकर नो बॉल फेंकी.
आईसीसी तीनों पर पांच साल का प्रतिबंध लगा चुकी है. ब्रिटेन की अदालत सलमान बट को 30 महीने, आसिफ को एक साल और आमिर को छह महीने की जेल की सजा सुनाई है. दागी क्रिकेटरों पर पाकिस्तान में भी मुकदमा चलेगा.
रिपोर्ट: एएफपी/ओ सिंह
संपादन: एन रंजन