'क्रिकेट का सम्मान वापस लाएंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया'
८ सितम्बर २०१०1980 से 1989 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के आक्रमण की धार रहे लासन का मानना है कि स्पॉट फिक्सिंग कांड ने क्रिकेट की इज्जत पर बट्टा लगाया है. लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला अच्छा क्रिकेट खेल प्रेमियों को इस सदमे से उबार सकेगा. मुंबई में पाकिस्तानी टीम के पूर्व कोच लासन ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया भारत सीरीज बेहद अहम है. अगर खिलाड़ी अच्छा क्रिकेट खेलते हैं तो लोग पिछले बातें भूल सकेंगे. लोग अपने चेहेतों को अच्छा खेलते हुए देखना चाहते हैं.''
लासन के मुताबिक पाकिस्तान के तीन क्रिकेटरों पर लगे मैच फिक्सिंग विवाद से लोगों का खेल के प्रति भरोसा टूटा है. दो साल तक पाकिस्तान के कोच रह चुके लासन को उम्मीद है क्रिकेट बट, आसिफ और आमेर के कथित विवाद से कहीं ज्यादा बड़ा है, आगामी सीरीज यह साबित कर देगी.
भारत आने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया के लोग ऐशेज सीरीज पर नजरें गड़ाए बैठे हैं. ऐशेज से पहले उनके सामने एक अच्छी और कठिन सीरीज है, जो खेल के प्रति उनका भरोसा कायम रख सकती है. हमें क्रिकेट के वर्तमान के बारे सोचना होगा. जो बीत गया उसे रहने दिया जाए.''
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया में किसका पलड़ा भारी रहेगा, इस पर लासन कुछ नहीं कह पाए. उनके मुताबिक, ''अगर सात वनडे होते तो उतना मजा नहीं आता. लेकिन अब दो टेस्ट और तीन वनडे हैं, जाहिर है ऐसे में मुकाबला बेहद कड़ा होगा. भारतीय टीम जबरदस्त खेल दिखा रही है. ऐसे में वह कड़ी चुनौती देगी. दौरे का फायदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को घर लौटने के बाद भी होगा.''
कार्यक्रम के अनुसान पोंटिंग की टीम 21 सितंबर को भारत पहुंचेगी. मोहाली की घास भरी पिच पर पहला टेस्ट एक अक्तूबर से खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट नौ अक्तूबर से बैंगलोर में खेला जाएगा. दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ 17, 20 और 24 अक्तूबर को तीन वनडे खेलेगी. ये मैच कोच्चि, विशाखापट्टनम और गोवा में खेले जाएंगे.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: एन रंजन