क्लिंटन भारत में, सामरिक वार्ता आज
१९ जुलाई २०११दो दिन के भारत दौरे पर पहुंचीं क्लिंटन के साथ 25 सदस्यों वाला शिष्टमंडल भी है जिसमें अमेरिकी प्रशासन के आला सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बात करेंगी.
क्लिंटन भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन के साथ मुलाकात के अलावा सत्ताधारी यूपीए गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत वरिष्ठ राजनेताओं से भी मिलेंगी. वह मंगलवार को अपने दिन की शुरुआत राष्ट्रीय सुरक्षा गठबंधन (एनएसए) के अधिकारियों के साथ नाश्ते से करेंगी. इसके बाद भारत और अमेरिका की बातचीत होगी. फिर वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलेंगी.
मुंबई में ताजा बम धमाकों को एक हफ्ता भी नहीं हुआ है कि क्लिंटन भारत का दौरा कर रही हैं. बीते बुधवार को हुए तीन धमाकों में 19 लोग मारे गए और सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए. क्लिंटन भारतीय नेताओं के साथ सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर खास तौर से चर्चा करेंगी. अमेरिका का कहना है कि वह आतंकवाद से निपटने और सुरक्षा चिंताओं को लेकर भारत के साथ रिश्तों को लेकर पूरी तरह से वचनबद्ध है. और इस मामले में सक्रिय रूप से कदम उठाए जाएंगे.
बुधवार को क्लिंटन चेन्नई जाएंगी जहां वह अमेरिकी कंपनियों के प्रतिनिधियों से मिलेंगी. क्षेत्र की मौजूदा स्थिति के अलावा सामरिक बातचीत में भारत-अमेरिकी असैनिक परमाणु सहयोग पर भी बात होगी. भारत अमेरिकी वीजा नियमों में हुए बदलाव से भारतीय कंपनियों को हो रही परेशानियों का मुद्दा भी उठाना चाहता है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एन रंजन