गिलानी से वाघा पर टेनिस मैच कराने का अपील
१५ अप्रैल २०११कुरैशी भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना के साथ खेलते हैं जिन्हें एक साथ इंडो-पाक एक्सप्रेस का नाम दिया जाता है. कुरैशी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को खत लिख कर "शांति के लिए टेनिस" कराने की अपील की है. एसाम के पिता एतहेशाम ने बताया कि उनके बेटे ने अमन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री से यह अपील की है. वह कहते हैं, "उन्हें अमेरिकी ओपन के बाद यह ख्याल आया. हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान इस दिशा में कदम उठाएगा."
बोपन्ना और कुरैशी ने पिछले साल कहा कि वे वाघा सीमा पर यह मैच कराना चाहते हैं ताकि "लड़ाई बंद करो, टेनिस शुरू करो" मुहिम को बढ़ावा दिया जा सके. कुरैशी ने पिछले साल कहा कि अंतरराष्ट्रीय टेनिस संघ और मॉनेको के प्रिंस अल्बर्ट के चैरिटी संस्थान पीस एंड स्पोर्ट्स ने भी इस पहल का समर्थन किया है. इस बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी बताया जा चुका है.
भारत ने मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए हमलों के बाद पाकिस्तान से जारी बातचीत और खेल संबंधों पर रोक लगा दी. 166 लोगों की जान लेने वाले इन हमलों के लिए भारत पाकिस्तान के उग्रवादी संगठनों को जिम्मेदार मानता है. लेकिन अब दोनों देशों के खेल संबंध बहाल होने की उम्मीद बंध रही है. मोहाली में वर्ल्ड कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में दोनों देशों के मुकाबले को भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों ने भी देखा.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एन रंजन