चैंपियंस लीग में इंग्लैंड की टीमें पस्त
२४ नवम्बर २०११बीते आठ साल से लगातार आसानी से चैंपियंस लीग के नॉक आउट दौर में पहुंचने वाली पश्चिमी लंदन की टीम चेल्सी इस बार अधर में लटक गई है. बुधवार की रात चेल्सी का सामना जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा की टीम बायर लेवरकुजेन से हुआ. भारतीय मूल के कोच रॉबिन दत्त की टीम लेवरकुजेन ने जबरदस्त मनोबल का प्रदर्शन कर चेल्सी के जबड़े से जीत निकाल ली.
48वें मिनट में डिडिएर ड्रोग्बा ने पहला गोल दागकर चेल्सी को 1-0 की बढ़त दिलाई. इसके बाद चेल्सी के खिलाड़ी टाइम काटने के मूड में दिखे और यही आराम हराम साबित हुआ. 73वें मिनट में चेल्सी के गोलकीपर को दर्शक बनाते हुए सिडनी सैम ने एरेन डेरडियोक को शानदार पास दिया और डेरेडियोक ने आसान हेडर से गेंद गोल में घुसा दी. 90 मिनट तक मैच का स्कोर 1-1 रहा. लेकिन अतिरिक्त समय में लेवरकुजेन ने ऐसा आक्रामक रुख अपनाया कि चेल्सी के होश फाख्ता हो गए. मानुएल फ्रिडरिष ने एक हेडर मारा और चेल्सी को चित कर दिया. चेल्सी को नॉक आउट में पहुंचने के लिए अब स्पेनिश क्लब वेलेंसिया को या तो हराना होगा या 0-0 से ड्रॉ खेलना होगा.
किस्मत की धनी रही इंग्लैंड की दूसरी टीम आर्सेनल. बुंडेसलीगा चैंपियन जर्मन क्लब बोरुसिया डॉर्टमुंड से आर्सेनल का कड़ा मुकाबला हुआ. पहले हाफ में डॉर्टमुंड ने आर्सेनल की हालत पतली कर दी. डॉर्टमुंड के तेज, छोटे और सटीक पासों का आर्सेनल को कोई जवाब नहीं सूझ रहा था. लेकिन पहले हाफ के दौरान टीम के स्तंभ कहे जाने वाले मिडफील्डर स्वेन बेनडर और मारिओ गोएत्से चोटिल हो गए. आर्सेनल के खिलाड़ी के साथ हुई टक्कर में बेनडर का जबड़ा टूट गया. काफी देर तक मैदान पर लेटे रहने के बाद उन्हें स्ट्रेचर के जरिए बाहर ले जाया गया. घुटने में चोट खाने के बाद गोएत्से भी ठीक से दौड़ नहीं सके और कुछ देर बाद बाहर ही बैठ गए.
इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी का फायदा आर्सेनल को मिला. दूसरे हाफ में आर्सेनल ने फटाफट दो गोल दाग दिए. अहम खिलाड़ियों को खोने और दो गोल खाने के बाद डॉर्टमुंड के हौंसले पस्त पड़ गए. हालांकि अतिरिक्त समय में डॉर्टमुंड के लिए खेलने वाले जापानी खिलाड़ी शिनजी कागावा ने एक गोल उतारा लेकिन वह नतीजे को 2-1 ही कर सके.
इस जीत के साथ ही आर्सेनल नॉक आउट दौर में पहुंच गया है. वहीं डॉर्टमुंड को नॉक आउट में पहुंचने के लिए अब छह दिसंबर को मर्ससाइले को हर कीमत पर हराना होगा. बेनडर खेल पाएंगे या नहीं, यह तय नहीं है. कोच के मुताबिक बेनडर को लंदन ऑपरेशन के लिए भेजा जाएगा.
मैनचेस्टर यूनाइटेड, मैनचेस्टर सिटी, चेल्सी और आर्सेनल इंग्लैंड के बड़े फुटबॉल क्लब हैं. तीनों ही टीमें अक्सर हर बार आसानी से चैंपियंस लीग के नॉक आउट दौर में पहुंचा करती थीं. लेकिन इस बार सिर्फ आर्सेनल ही सीधे नॉक आउट में पहुंच सका है. मैनचेस्टर यूनाइटेड और चेल्सी तो अगर ऐसा हुआ, अगर वैसा हुआ के चक्कर में फंसे हुए हैं.
नॉक आउट में जो टीमें पहले ही पहुंच चुकी हैं, वह हैं बायर्न म्यूनिख, बायर लेवरकुजेन, रियाल मैड्रिड और बार्सिलोना. बुधवार को बार्सिलोना ने इटली के बड़े क्लब इंटर मिलान को हराया. मुकाबला बेहद कड़ा रहा. 60 मिनट तक स्कोर 2-2 था. लेकिन 63वें मिनट में लियोनेल मेसी ने मिलान के चार खिलाड़ियों को छकाते हुए गेंद गोल पोस्ट के सामने पहुंचा दी. मेसी ने खावी को एकदम लड्डू पास दिया और खावी ने बार्सिलोना के लिए तीसरा गोल दागा और मिलान को 3-2 से हराया.
रिपोर्टः एएफपी, डीपीए/ओ सिंह
संपादनः एन रंजन