1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन एकीकरण के 21 साल का जश्न

२ अक्टूबर २०११

जर्मनी एकीकरण की 21वीं सालगिरह के जश्न में डूबा है. परंपरा के मुताबिक इस बार मुख्य जलसा नॉर्थराइन वेस्टफालिया के बॉन शहर में है तो तैयारी भी खूब हुई है. सुरक्षा के लिए चौकस पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

https://p.dw.com/p/12kcN
तस्वीर: dapd

कभी पश्चिमी जर्मनी की राजधानी रहे बॉन में हर तरफ जश्न की बहार है. चांसलर अंगेला मैर्केल और राष्ट्रपति क्रिस्टियान वुल्फ तो सोमवार को आएंगे लेकिन शनिवार से ही यहां लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. शहर के बीचों बीच मौजूद मुख्य बाजार और उसके आस पास के इलाकों से लेकर राइन नदी के किनारे तक तीन दिनों के लिए एक नई दुनिया बसी है. झोंपड़ी की शक्ल वाले छोटे छोटे सफेद खूबसूरत टेंटों ने शहर की रंगत बदल कर रख दी है. इनमें लगे तरह तरह के स्टॉल खाने पीने से लेकर सजने सजाने, तरह तरह की चीजें बेचने और मनोरंजन के साथ ही तरह तरह की जानकारी देने वाली गतिविधियों का सिलसिला सुबह सुबह शुरू कर देते हैं जो देर रात तक थमने का नाम नहीं लेता.

लोग परिवार के साथ मेले का मजा लेने में डूबे हैं. कोई नुमाइश देख रहा है तो कोई तरह तरह खेल में जुटा है और कोई खाने पीने की दुकानों पर कई जगहों पर स्टेज बना कर संगीत के लाइव कार्यक्रम भी हो रहे हैं. सरकार के अलग अलग विभागों ने भी अपने स्टॉल लगाए हैं और लोगों को अपने काम और देश दुनिया के बारे में तरह तरह की जानकारी देने में जुटे हैं. जश्न मनाने की बारी हो तो युवा क्यों पीछे रहें,  दिन भर तो यह सब चलता है, रात होते ही क्लबों और डिस्को में रंग जम जाता है. दूसरे शहरों से आए जर्मन लोग बॉन के अलग अलग क्लबों की बीयर छलकाती शामों का जम कर मजा ले रहे हैं. देर रात शुरू हुई पार्टियां सुबह तड़के तक जवान रह रही हैं.

Feierlichkeiten 20 Jahre Deutsche Einheit Flash-Galerie
तस्वीर: dapd

एकीकरण का जश्न

3 अक्टूबर को जर्मनी के एकीकरण की 21वीं सालगिरह है. यह वह दिन है जब बर्लिन में एक दीवार की वजह से बंटे देश के दो हिस्से फिर से एक हुए थे. हर साल इस मौके पर देश भर में जश्न मनता है लेकिन मुख्य जलसे की जिम्मेदारी किसी एक राज्य को मिलती है जो इस बार नॉर्थ राइन वेस्टफालिया के हिस्से आई है. चांसलर अंगेला मैर्केल और राष्ट्रपति क्रिस्टियान वुल्फ भी इस जलसे में शरीक हो रहे हैं. उनकी अगवानी के लिए नॉर्थ राइन वेस्टफालिया के प्रीमियर हैनेलोर क्राफ्ट भी मौजूद रहेंगे. इनके साथ ही देश के कुछ और बड़े नाम भी इस मौके पर बॉन में रहेंगे.

सुरक्षा की चिंता

बड़े लोगों के साथ ही हर रोज यहां जर्मनी के अलग अलग हिस्सों से दो लाख लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में शहर की सुरक्षा के इंतजाम भी सख्त कर दिए गए हैं. रविवार को पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया जिनकी उम्र 22 से 27 साल के बीच है. इन लोगों में से 3 को पास के शहर कोलोन और एक शख्स को फ्रैंकफर्ट से गिरफ्तार किया गया. इन लोगों पर गैरकानूनी हथियार खरीदने की कोशिश करने का आरोप है.

Bonn Deutschlandfest 2011
तस्वीर: dapd

पुलिस ने इनके अपार्टमेंट की तलाशी भी ली है लेकिन वहां से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. पुलिस ने बयान जारी कर कहा, "इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इन हथियारों के साथ किसी अपराध को अंजाम देने की तैयारी की जा रही थी. इन लोगों को जितना जल्दी मुमकिन हुआ गिरफ्तार कर लिया गया. संघीय अभियोजन विभाग के प्रवक्ता ने इन गिरफ्तारियों के बारे में कहा, "अभी इस तरह के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि ये लोग किसी आतंकवादी संगठन का हिस्सा हैं और न ही हमले की तैयारी का कोई पक्का सबूत मिला है."

सरकारी एजेंसियों की मशक्कत

एकीकरण के मौके पर जश्न की इन तैयारियों में सरकारी अमला पिछले कई दिनों से जुटा हुआ है. लगातार काम करके इन लोगों ने शहर को जश्न के लिए तैयार किया है. बिजली पानी से लेकर टैंक और सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. आमतौर पर सप्ताह के आखिरी दिनों में सुस्त रहने वाला सार्वजनिक परिवहन भी इस मौके पर पूरी ऊर्जा के साथ मुस्तैद है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी