1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन ग्रां प्री के अभ्यास मुकाबले में फेटल सबसे आगे

२३ जुलाई २०११

रविवार को होने वाली फॉर्मूला वन की जर्मन ग्रां प्री से एक दिन पहले शनिवार को अभ्यास सत्र में मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन सेबास्टियन फेटल ने सबको पछाड़ कर नंबर पोजिशन पर कब्जा कर लिया.

https://p.dw.com/p/122Dw
सबसे आगे फेटलतस्वीर: dapd

रेड बुल के जर्मन ड्राइवर सेबास्टियन फेटल इस साल के चैंपियन बनने की दौड़ में भी सबसे आगे चल रहे हैं. शनिवार को ठंडे मौसम में ट्रैक को रौंदती उनकी गाड़ी ने 1 मिनट 30.916 सेकेंड में अपनी मंजिल तक का सफर तय कर लिया और नजदीकी मुकाबले में फेटेल बाजी मार ले गए. 24 साल के फेटल के बेस्ट लैप ने उन्हें अपनी ही टीम के ऑस्ट्रेलियाई ड्राईवर मार्क वेबर से सेकेंड के दसवें हिस्से में आगे निकाल दिया लेकिन वेबर को अपने बेस्ट लैप में फेटल की वजह से अपनी गाड़ी धीमी करनी पड़ी.

दो बार के फॉर्मूला वन चैंपियन फेरारी के फर्नांडो अलोंसो बहुत मामूली फर्क से तीसरे नंबर पर रहे और उन्होंने साबित किया कि दो हफ्ते पहले ब्रिटिश ग्रां प्री में उन्होंने जीत यूं ही नहीं हासिल की थी. जर्मन जमीन पर भी टक्कर जोरदार होगी. मैक्लारेन के ब्रिटिश ड्राइवर लुई हैमिल्टन चौथे नंबर पर रहे जबकि उन्हीं की टीम के जेन्सन बटन रेस खत्म होने तक पांचवे नंबर पर थे.

मर्सिडीज के जर्मन ड्राइवर निको रोजबर्ग छठे नंबर पर पहुंचने में कामयाब हुए. फेरारी के दूसरे ड्राइवर फिलिपे मासा को सातवें नंबर से संतोष करना पड़ा, पर उन्हें खुशी हुई कि वह दो जर्मन ड्राइवरों एड्रियान सुतिल और सात के मिषाएल शूमाकर से आगे रहे. सुतिल फोर्स इंडिया के लिए और शूमाकर मर्सिडीज की टीम के लिए गाड़ी दौड़ा रहे हैं. वेनेजुएला के पास्टर मालडोनाडो 10वें नंबर पर रहे.

आइफिल की पहाड़ियों के बीच ठंडे मौसम में हुई रेस ने खिलाड़ियों को सबसे ठंडे सर्किट पर ड्राइविंग का मजा लेने का मौका दिया. हवा का तापमान 12 और ट्रैक का तापमान 20 डिग्री था ऐसे में टायरों को अपना जलवा दिखाने का शानदार अवसर मिला. बहरहाल ये अभ्यास था असली मुकाबला रविवार सुबह होना है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें