तीसरे टेस्ट के लिए ईशांत शर्मा फिट
६ जुलाई २०११भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा वेस्ट इंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरु हो रहे आखिरी टेस्ट मैच खेलने के लिए फिट हैं. ईशांत और प्रवीण कुमार की टक्कर हो गई थी, जिस वजह से ईशांत को चेहरे पर चोट लगी थी. मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान ईशांत अभ्यास नहीं कर पाए थे, जिस वजह से ऐसी अटकलें लग रही थी कि शायद वह आखिरी टेस्ट मैच न खेल पाएं.
चोट के बावजूद प्रैक्टिस की
लेकिन नेट प्रैक्टिस के दौरान ईशांत ने राहुल द्रविड़ को गेंदबाजी की, जिससे अटकलों का दौर भी समाप्त हो गया. प्रवीण से टक्कर के कारण उनकी आंख के पास के हिस्से में चोट लग गई थी. प्रैक्टिस के दौरान ईशांत ने चोट पर पट्टी बांधी हुई थी. इस बीच यह पक्का लग रहा है कि पिछले दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बावजूद बल्लेबाज मुरली विजय और विराट कोहली को आखिरी टेस्ट मैच में भी खेलने का मौका मिलेगा. पार्थिव पटेल और एस बद्रीनाथ जो दो विकल्प के तौर पर देखे जा रहे थे, लेकिन उन्होंने नेट्स के दौरान बैटिंग नहीं की और इससे साफ हो गया कि उन्हें आखिरी टेस्ट में मौका नहीं मिलेगा.
सीरीज पर कब्जा चाहता है भारत
सीरीज में 1-0 से आगे होने के बाद टीम इंडिया की कोशिश इस टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की है, जबकि वेस्ट इंडीज 1-1 से बराबरी करने के लिए बेताब है. टीम इंडिया ने पहला टेस्ट 63 रन से जीता था, जबकि दूसरा टेस्ट बारिश और खराब रोशनी के कारण ड्रॉ रहा था.
रिपोर्ट: पीटीआई/ आमिर अंसारी
संपादन: एमजी