1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुबई ओपन: फेडरर के हाथों देववर्मन की हार

२३ फ़रवरी २०११

टेनिस के महान खिलाड़ियों में शुमार स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने भारत के सोमदेव देववर्मन को अपने खेल की मजबूती का अहसास कराते हुए आसानी से शिकस्त दी. दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में देववर्मन का सफर समाप्त.

https://p.dw.com/p/10M7u
तस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने में नाकाम रहे रोजर फेडरर अब दुबई ओपन में अपना दबदबा कायम करने को आतुर हैं. दुनिया के 79वें नंबर के खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन को हराने में फेडरर ने सिर्फ 75 मिनट लिए और उन्हें सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया. दुबई में भारतीय प्रशंसक खासी संख्या में होने की वजह से सोमदेव देववर्मन को वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी.

Commonwealth Games Indien Tennis Somdev Devvarman Flash-Galerie
सोमदेव देववर्मनतस्वीर: AP

दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर के साथ मुकाबले में देववर्मन को अहसास रहा होगा कि वह फौलादी इरादों वाले खिलाड़ी का सामना कर रहे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा 16 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं लेकिन भारतीय खेल प्रेमियों के समर्थन के सहारे की उम्मीद के साथ वह कोर्ट में उतरे. फेडरर चार बार दुबई ओपन अपने नाम कर चुके हैं.

फेडरर ने आखिरी बार ग्रैंड स्लैम खिताब पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के रूप में जीता लेकिन इस बार वह यह कारनामा दोहराने में नाकाम रहे. जब फेडरर से पूछा गया कि ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में विफलता क्या उनके युग की समाप्ति को दिखाती है तो उन्होंने कहा, "मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. यह सिर्फ ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने की बात नहीं है. फिलहाल मेरा ध्यान दुबई ओपन पर है." फेडरर का मुकाबला अगले दौर में स्पेन के मार्सेल ग्रैनोलर्स से होगा जिन्होंने रूस के दिमित्री तुर्सनोव को हराया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें