1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुबई में दागी क्रिकेटरों की सुनवाई आज

३० अक्टूबर २०१०

स्पॉट फिक्सिंग के दागी पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट और मोहम्मद आमेर आईसीसी की सुनवाई के लिए दुबई पहुंच गए हैं. वकीलों से साथ दुबई पहुंचे खिलाड़ी आज आईसीसी के सामने अपना पक्ष रखेंगे.

https://p.dw.com/p/PuIT
तस्वीर: AP

दुबई के लिए रवाना होने से पहले आमेर और बट ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें राहत पाने की पूरी उम्मीद है. स्पॉट फिक्सिंग का आरोप झेल रहे इन दोनों खिलाड़ियों को फिलहाल आईसीसी ने निलंबित किया है. शनिवार से शुरू हो रही सुनवाई में दोनों खिलाड़ी निलंबन को रद्द करने की मांग करेंगे. रविवार तक स्थिति साफ होने की संभावना है.

अपनी दलीलों को दमदार बताते हुए लाहौर एयरपोर्ट पर टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा, ''हमारे वकील काफी अनुभवी और पेशेवर हैं. उन्होंने हमसे कहा है कि इसी सुनवाई के दौरान निलंबन हटाया जा सकता है.'' बट के खुद के साथ आमेर और मोहम्मद आसिफ को भी पाक साफ बताया.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का कहना है कि आरोप के अलावा पुलिस की जांच में उनके खिलाफ कोई सबूत सामने नहीं आया है. ऐसी स्थिति में निलंबन को जारी रखना गलत है. हालांकि पहले भी कई बार मैच फिक्सिंग के आरोपों में फंस चुके मोहम्मद आसिफ दुबई नहीं गए हैं. हाल ही में उन्होंने निलंबन के फैसले को चुनौती देने इनकार कर दिया था.

बट, आमेर और आसिफ पर ओवल टेस्ट के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का आरोप है. ब्रिटेन के एक अखबार से स्टिंग ऑपरेशन के जरिए कहा कि इन तीनों ने मैच में जानबूझकर नो बॉल फेंकने के लिए पैसे लिए. अखबार ने मैच से पहले ही पुलिस को बता दिया था कि इस ओवर की यह गेंद नो बॉल होगी. ऐसा ही हुआ भी.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें